Honda Motorcycle and Scooter India ने अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) और एक्टिवा 125 (Activa 125) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। होंडा ने इस दोनों स्कूटर की कीमत में 811 रुपये से लेकर 1,177 रुपये तक का इजाफा किया है जो इनके सभी वेरिएंट पर लागू होगा।
तो देर न करते हुए जान लीजिए होंडा एक्टिवा (Honda Activa) और एक्टिवा 125 (Activa 125) को खरीदा कितना महंगा हो गया है और साथ में जान लीजिए इन दोनों स्कूटर के इंजन और माइलेज की डिटेल।
Honda Activa and Activa 125 Price Hike
Honda Activa Price Hike
होंडा एक्टिवा की कीमत में कंपनी ने 811 रुपये का इजाफा किया है जो इस स्कूटर के सभी वेरिएंट पर लागू होगा। कीमत बढ़ने के बाद एक्टिवा की शुरुआती कीमत 75,347 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो चुकी है।
Honda Activa Engine and Mileage
होंडा एक्टिवा 6जी में कंपनी ने 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 7.84 पीएस की पावर और 8.90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है जिसे ARAI ने प्रमाणित किया है।
Honda Activa 125 Price Hike
होंडा एक्टिवा 125 की कीमत में कंपनी ने 1,177 रुपये की बढ़ोतरी की है जो इसके ड्रम और डिस्क दोनों वेरिएंट पर लागू होगी। कीमत बढ़ने के बाद इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 78,920 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो गई है जो टॉप मॉडल में जाने पर 86,093 रुपये हो जाती है।
कंपनी ने हाल ही में एक्टिवा एच स्मार्ट (Activa 125 H-Smart) को मार्केट में उतारा है जो इसके टॉप मॉडल में पेश किया गया है। कंपनी ने एच स्मार्ट सीरीज की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।
Honda Activa 125 Engine and Mileage
होंडा एक्टिवा 125 में कंपनी ने 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 8.30 पीएस की पावर और 10.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी दावा करती है एक लीटर पेट्रोल पर ये स्कूटर 60 किलोमीटर की दूरी तय करता है। यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।