टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में प्रीमियम बाइक्स की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें हीरो मोटोकॉर्प से लेकर होंडा तक की बाइक मौजूद हैं। प्रीमियम बाइक सेगमेंट की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं, Hero Xtreme 160R 4V STD के बारे में जिसे कंपनी ने कुछ नए अपडेट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है, जिसके तीन वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

अगर आप एक लो बजट में एक प्रीमियम बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो बतौर विकल्प आप यहां जान सकते हैं Hero Xtreme 160R 4V STD की कंप्लीट डिटेल के साथ, बजट कम होने की स्थिति में आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल।

Hero Xtreme 160R 4V STD: कीमत

यहां हम बात कर रहे हैं हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी स्टैंडर्ड के बारे में जो इस बाइक का बेस मॉडल है। इस बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,27,300 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 1,48,,315 रुपये हो जाती है।

Hero Xtreme 160R 4V STD: फाइनेंस प्लान

एक्सट्रीम 160आर 4वी स्टैंडर्ड को अगर आप कैश पेमेंट के जरिए खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास 1.48 लाख रुपये होने चाहिए। अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है, तो महज 16 हजार रुपये देकर भी आप इस प्रीमियम बाइक को खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन बाइक फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 16 हजार रुपये का बजट है, तो इस आधार पर बैंक 1,32,315 रुपये का लोन जारी कर सकता है, जिस पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।

लोन अप्रूव होने के बाद आपको 16,000 रुपये एक्सट्रीम 160आर 4वी स्टैंडर्ड की डाउन पेमेंट के लिए देने होंगे और ये प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको अगले तीन साल तक हर महीने 4,251 रुपये की ईएमआई जमा करनी होगी।

Hero Xtreme 160R 4V STD के इस आसान डाउन पेमेंट प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बिना देर किए इसके इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल को भी जान लीजिए।

Hero Xtreme 160R 4V STD: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

मॉडलइंजनपावरपीक टॉर्कगियरबॉक्समाइलेज (ARAI)
Hero Xtreme 160R 4V STD163.2cc16.9 PS14.6 Nm5 Speed47.38 kmpl
Hero Xtreme 160R 4V STD Engine Specifications