Hero MotoCorp ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से कम्यूटर सेगमेंट की बाइक हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro) को हटा दिया है। वेबसाइट से हटाने का सीधा मतलब इस बाइक को मार्केट से हटाया जाना माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो डीलरशिप पर भी इस बाइक की बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है कि इस बाइक को टेंपरेरी बेसिस पर हटाया गया है या परमानेंट बेसिस पर बिक्री से बाहर किया गया है।
हीरो मोटोकॉर्प ने पैशन प्रो को हाल ही में अपडेट करते हुए डिस्क और ड्रम ब्रेक कॉम्बिनेशन के साथ मार्केट में उतारा था जिसके लिए करीब 85,000 रुपये (एक्स शोरूम) कीमत रखी गई थी। इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 113.2cc का इंजन दिया गया था जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन था। यह इंजन 9 बीएचपी की पावर और 9.89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया था।
Hero Passion Pro अपनी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉपुलर बाइकों में से एक थी जिसे इसकी कीमत के अलावा डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद किया जाता था। अब यहां जान लीजिए इस बाइक के हटने के बाद ग्राहकों के सामने क्या हैं विकल्प।
Hero Passion Pro का क्या है विकल्प?
Hero Passion Pro Discontinued होने के बाद ग्राहकों के सामने हीरो पैश एक्सटेक (Hero Passion Xtec) का विकल्प सामने है। कंपनी ने इस बाइक को हाइटेक फीचर्स और अपडेटेड इंजन के साथ मार्केट में उतारा है। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं जिसमें पहला डिस्क और ड्रम ब्रेक और दूसरा ड्रम ब्रेक वेरिएंट है।
Hero Passion Xtec: कीमत
हीरो पैशन प्रो के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 84,438 रुपये है तो ड्रम ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 79,638 रुपये है। यह दोनों कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।
Hero Passion Xtec: इंजन स्पेसिफिकेशन
हीरो पैशन एक्सटेक में कंपनी ने पुराने मॉडल वाला 113.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है जो 9.15 पीएस की पावर और 9.79 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है।
Hero Passion Xtec: फीचर्स
हीरो पैशन XTEC में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल-एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एक्ससेंस जैसे फीचर्स को दिया गया है।