Hero MotoCorp 23 जनवरी को हीरो वर्ल्ड 2024 (Hero World 2024) में अपने नई टू व्हीलर रेंज को अनवील करने की तैयारी कर चुकी है। हीरो जिन टू व्हीलर को अनवील करने वाली है उसमें हार्ले डेविडसन की साझेदारी में डेवलप की गई उनकी पहली मोटरसाइकिल हीरो मावरिक (Hero Mavrick) का नाम प्रमुख आकर्षणों में शामिल है। इस आर्टिकल में जान लीजिए हीरो मोटोकॉर्प के अनवील होने वाले स्कूटर और बाइक की डिटेल।

Hero Mavrick

हीरो मावरिक अपने से पहले ही स्पाई शॉट्स और टीजर इमेज के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है जो लॉन्च होने के बाद कंपनी के लिए एक बड़ी सफलता बन सकती है। X440 पर आधारित, मावरिक हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन के बेस्ट कॉम्बिनेशन का वादा करती है, जो स्टाइल, पावर और इनोवेशन का मिश्रण है।

Hero Xtreme 125R

हीरो मोटोकॉर्प 125cc सेगमेंट में खाली स्पेस को देखते हुए अपनी नई हीरो एक्स्ट्रीम 125आर को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है, जो लॉन्च होने के बाद इस सेगमेंट में टीवीएस रेडर को सीधे टक्कर देगी। लीक डिटेल्स से पता चलता है कि इसमें ग्लैमर 125 को पावर देने वाला इंजन साझा किया जाएगा जो परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी का एक पावरफुल कॉम्बिनेशन पेश करेगा।

हीरो एक्सट्रीम 125आर स्पेसिफिकेशन

हीरो एक्सट्रीम 125आर में मिलने वाला इंजन 124.7cc का एयर-कूल्ड इंजन होगा, जो 8,250 आरपीएम पर 11.5 एचपी की पावर और 6,250 आरपीएम पर 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा जाएगा।

एक्सट्रीम 125आर में आकर्षक डिजाइन, तेज एलईडी हैडलाइट्स मिलेंगी। इसकी कीमत लगभग 95,000 रुपये होने की उम्मीद है और इसे दो वेरिएंट्स – सिंगल-चैनल एबीएस और सीबीएस में बिक्री के लिए उतारा जाएगा।

Hero Xoom 125

हीरो मोटोकॉर्प मोटरसाइकिलों के अलावा एक नया स्कूटर हीरो ज़ूम 125 बी पेश करने वाली है, जिसमें 124.6cc का इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 9.5 एचपी की पावर और 10.14 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स मिलेगा।

Hero World 2024 में ये होंगे दो बड़े और नए अपडेट

हीरो मोटोकॉर्प हीरो वर्ल्ड 2024 में 250cc-300cc सेगमेंट में एक नए इंजन को भी अनवील करेगी। इस इंजन में लिक्विड-कूल्ड डिज़ाइन होगा, जो उत्साही लोगों के लिए एक रोमांचक राइ़डिंग एक्सपीरियंस का वादा करेगा। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने अमेरिका स्थित जीरो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों का अधिग्रहण कर लिया है। हीरो वर्ल्ड 2024 में, उपस्थित लोग हीरो ब्रांडिंग के तहत इन इलेक्ट्रिक बाइक का आधिकारिक अनवील भी देखने को मिलेगा।