Hero MotoCorp ने अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए हाल ही में नई मोटरसाइकिल हीरो मैवरिक 440 (Hero Mavrick 440) को लॉन्च किया है, जिसके तीन वेरिएंट (टॉप, मिड और बेस) को मार्केट में उतारा जाएगा। हीरो ने मैवरिक का प्लेटफॉर्म हार्ले-डेविडसन X440 के साथ साझा किया गया है, जो इस स्टाइलिश बाइक को एक पावरफुल मशीन बनाता है।
अगर आप भी इस बाइक की बुकिंग विंडो ओपन हो चुकी है और इसकी डिलीवरी अप्रैल 2024 में शुरू होगी। अगर आप भी इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए इसकी कीमत के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।
Hero Mavrick 440: कीमत
हीरो मैवरिक 440 के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 1,99,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 2,35,881 रुपये तक हो जाएगी। कैश पेमेंट के जरिए खरीदने के लिए आपके पास 2.35 लाख का बजट होना चाहिए, अगर आपके पास इतना बजट नहीं है, तो यहां बताए जा रहे प्लान के जरिए ये बाइक महज 20 हजार देकर भी मिल सकती है।
Hero Mavrick 440: फाइनेंस प्लान
अगर आप इस बाइक को लोन पर खरीदना चाहते हैं, तो ऑनलाइन बाइक फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर की कैलकुलेशन के मुताबिक, आपके पास कम से कम 20 हजार रुपये होने चाहिए जिसके बाद बैंक इस रकम के आधार पर 2,35,881 रुपये तक का लोन जारी कर सकता है, जिसपर 6 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
Hero Mavrick 440 Base पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 20 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित अवधि (3 वर्ष) के दौरान हर महीने 6,568 रुपये की ईएमआई जमा करनी होगी।
आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई वाले फाइनेंस प्लान की डिटेल जानने के बाद आप Hero Mavrick 440 के इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की डिटेल्स को भी जान लीजिए।
Hero Mavrick 440: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज
हीरो मैवरिक 440 को पावर देने के लिए इसमें 440cc का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन लगाया गया है, जो एयर-ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 27.36 पीएस की पावर और 4000 आरपीएम पर 36 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मल्टी प्लेट, वेट टाइप, असिस्ट एंड स्लिपर क्लच वाला 6 स्पीड गियबॉक्स जोड़ा गया है। इस बाइक की माइलेज 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर के आसपास है।
Jansatta Expert Advice
Hero Mavrick 440 को लोन पर खरीदने के लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर का ठीक होना जरूरी है, वरना बैंक इस लोन अमाउंट और ब्याज दरों में परिवर्तन कर सकता है।