Hero MotoCorp देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता है जिसने हाल ही में अपनी पॉपुलर बाइक करिज्मा को डिजाइन से लेकर इंजन तक नए और बड़े अपडेट के साथ हीरो करिज्मा एक्सएमआर (Hero Karizma XMR) के नाम से लॉन्च किया है। इस बाइक को इसके डिजाइन, स्पीड और फीचर्स के चलते काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से इस बाइक की डिलीवरी प्रोसेस शुरू कर दी गई है।
अगर आप इस इस बाइक के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे और इसे खरीदने का प्लान भी कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए इस बाइक की कीमत, इंजन, माइलेज की डिटेल के साथ इसे कैश पेमेंट और फाइनेंस प्लान के साथ खरीदने की पूरी जानकारी।
Hero Karizma XMR: कीमत क्या है ?
हीरो करिज्मा एक्सएमआर की शुरुआती कीमत 1,79,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 2,06,007 रुपये हो जाती है। आप इस बाइक को कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको 2 लाख रुपये के बजट की जरूरत पड़ेगी।
Hero Karizma XMR: फाइनेंस प्लान
अगर आपके पास इस बाइक को खरीदने के लिए 2 लाख रुपये का बजट नहीं है, तो बिना देर किए यहां जान लीजिए उस फाइनेंस प्लान की डिटेल जिसमें ये बाइक आपको महज 21 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर भी मिल जाएगी।
ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 21 हजार रुपये का बजट है, तो इस आधार पर बैंक 1,85,007 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर 6 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
लोन अप्रूव होने के बाद आपको 21 हजार रुपये की डाउन पेमेंट Hero Karizma XMR के लिए जमा करनी होगी और उसके बाद अगले तीन साल (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए तय की गई अवधि) तक हर महीने 5,628 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Hero Karizma XMR के लिए इस फाइनेंस की कंप्लीट डिटेल जानने के बाद आप इस बाइक के इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की डिटेल को भी जान लीजिए, ताकि इसके लिए आपको कहीं और न जाना पड़े।
Hero Karizma XMR: इंजन स्पेसिफिकेशन
हीरो करिज्मा एक्सएमआर को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 210cc का 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो 9250 आरपीएम पर 25.5 पीएस की पावर और 7250 आरपीएम पर 20.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।