Hero MotoCorp ने हाल ही में अपनी एंट्री-लेवल 100cc कम्यूटर बाइक HF डीलक्स को कुछ नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। 2023 हीरो एचएफ डीलक्स (2023 HF Deluxe) को भारत में 60,760 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) पर लॉन्च किया गया है। हीरो एचएफ डीलक्स का जिन बाइकों के साथ मुकाबला होता है उनमें से एक है होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100) जिसे होंडा ने हाल ही में लॉन्च किया है।

बाइक कंपेयर में आज हमारे पास है Hero HF Deluxe Vs Honda Shine 100 जिसमें आप जानेंगे इनकी स्पेसिफिकेशन आधारित कंपेरिजन ताकि आपको पता लग सके कि कौन सी बाइक आपके लिए हो सकती है एक बेहतर विकल्प।

Hero HF Deluxe vs Honda Shine 100: डिजाइन और रंग

डिजाइन के मामले में, ये दोनों एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल काफी सरल दिखाई देती हैं जो एक आकर्षक अपील के साथ मौजूद हैं। होंडा शाइन 100 का डिजाइन इसके बड़े इंजन वाले मॉडल शाइन 125 से उधार लिया गया है। कंपनी ने इसके पांच कलर ऑप्शन मार्केट में उतारे हैं। सभी वेरिएंट में बेस कलर ब्लैक है जबकि ग्राफिक्स रेड, ब्लू, ग्रीन, गोल्ड और ग्रे शेड्स में हो सकते हैं जो इसे डुअल-टोन अपील देते हैं।

दूसरी तरफ, हीरो एचएफ डीलक्स कुल 9 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में मौजूद है जिसमें कैनवस ब्लैक, नेक्सस ब्लू, ब्लैक विद स्पोर्ट्स रेड, कैंडी ब्लेज़िंग रेड, हैवी ग्रे विद ब्लैक, गोल्ड, ब्लैक विद पर्पल, टेक्नो ब्लू और हैवी ग्रे विद ग्रीन कलर शामिल हैं।

Hero HF Deluxe vs Honda Shine 100: पावरट्रेन और माइलेज

Specification HF Deluxe Shine 100
Engine 97.2cc, single-cylinder, air-cooled, fuel-injected 99.7cc, single-cylinder, air-cooled, fuel-injected
Power
7.9 bhp 7.6 bhp
Torque
8.05 Nm 8.05 Nm
Gearbox
4-speed 4-speed
Mileage 83 kmpl* 65 kmpl*
Hero HF Deluxe vs Honda Shine 100 Specification

Hero HF Deluxe में 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित यह इंजन 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है। दूसरी तरफ Honda Shine 100 में 99.7cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 7.6 bhp की पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।

Hero HF Deluxe vs Honda Shine 100: हार्डवेयर और फीचर्स

हार्डवेयर के संदर्भ में, अपडेटेड हीरो एचएफ डीलक्स के साथ-साथ होंडा शाइन 100 स्पोर्ट टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर हैं। मानक के रूप में संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों छोर पर ड्रम ब्रेक द्वारा ब्रेकिंग ड्यूटी की जाती है। इनमें एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो यात्रा से संबंधित सभी बुनियादी जानकारी प्रदर्शित करता है।

Hero HF Deluxe vs Honda Shine 100: भारत में कीमत

Make and model Price (ex-showroom, Delhi)
Hero HF Deluxe Rs 60,760 – Rs 67,908
Honda Shine 100 Rs 64,900
Hero HF Deluxe vs Honda Shine 100 Price

2023 हीरो एचएफ डीलक्स को चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 60,760 रुपये से लेकर 67,908 रुपये तक है, जबकि होंडा शाइन को एक ही वेरिएंट में बेचा जाता है, जिसकी कीमत 64,900 रुपये है, सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली हैं।