टू व्हीलर के बाइक सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी पॉपुलर माइलेज बाइक हीरो एचएफ डीलक्स का अपडेट वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किया है। इस बाइक को कम कीमत के अलावा माइलेज और हल्के वजन के लिए पसंद किया जाता है जिसका मुकाबला इस सेगमेंट में हाल ही में लॉन्च हुई होंडा शाइन 100 के साथ होता है। अगर आप इन दोनों में से किसी भी बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए कि Hero HF Deluxe Vs Honda Shine 100 में कौन हो सकता है आपके लिए कम कीमत में ज्यादा माइलेज का बेहतर विकल्प।

Hero HF Deluxe Vs Honda Shine 100: Price

हीरो एचएफ डीलक्स की एक्स शोरूम कीमत 60,760 रुपये है जबकि होंडा शाइन 100 की कीमत 64,900 रुपये है। कीमत के मामले में हीरो एचएफ डीलक्स करीब 4 हजार रुपये होंडा शाइन से सस्ती है।

Hero HF Deluxe Vs Honda Shine 100: Engine

हीरो एचएफ डीलक्स में मिलने वाला इंजन 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

होंडा शाइन 100 में कंपनी ने नया 99.7cc का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन लगाया है जो एयर कूल्ड तकनीक वाला है। यह इंजन 7.5 bhp की अधिकतम पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

इंजन के मामले में होंडा शाइन का इंजन हीरो एचएफ डीलक्स से ज्यादा बेहतर नजर आता है। यहां पीक टॉर्क के मामले में दोनों इंजन समान है लेकिन क्षमता और पावर के मामले में होंडा शाइन का इंजन आगे है।

Hero HF Deluxe Vs Honda Shine 100: Dimensions

डायमेंशन की बात करें तो हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल की चौड़ाई 720 एमएम, लंबाई 1965 एमएम और ऊंचाई 1045 एमएम है और 1235 एमएम लंबा व्हीलबेस है जिसके साथ 165 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। दूसरी तरफ होंडा शाइन 100 की 754 एमएम चौड़ी, 1955 एमएम ऊंची, 1050 लंबी है और 1245 एमएम लंबे व्हीलबेस वाली है जिसके साथ 168 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। डायमेंशन की बात करें तो डाइमेंशन के मामले में होंडा शाइन ज्यादा बेहतर नजर आती है।

Hero HF Deluxe Vs Honda Shine 100: Features

फीचर्स की बात करें तो हीरो एचएफ डीलक्स में हैलोजन लाइट, एनालॉग कंसोल, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज और USB चार्जर, अलॉय व्हील, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स को दिया गया है। जबकि होंडा शाइन 100 में साइड स्टैंड अलर्ट, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), अलॉय व्हील, हलोजन लाइट्स और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। फीचर्स के मामले में यहां होंडा शाइन ज्यादा बेहतर नजर आती है।

Hero HF Deluxe Vs Honda Shine 100: Mileage

माइलेज को लेकर हीरो मोटोकॉर्प दावा करती है कि एचएफ डीलक्स एक लीटर पेट्रोल पर 83 किलोमीटर की माइलेज देती है जबकि होंडा का दावा है कि शाइन 100 एक लीटर पेट्रोल पर 65 किलोमीटर की माइलेज देती है। अगर दोनों कंपनियों के दावों को सही माना जाए तो यहां हम देखते हैं कि एचएफ डीलक्स, होंडा शाइन के मुकाबले एक लीटर पेट्रोल पर 18 किलोमीटर ज्यादा चलती है।