Best mileage Bikes की डिमांड मार्केट में सबसे ज्यादा है और इन बाइक को कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स से लेकर नौकरी पेशा तक बड़ी संख्या में पसंद करते हैं। कम कीमत में ज्यादा माइलेज का दावा करने वाली बाइकों की एक लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है जिसमें से एक हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100) है। यह बाइक माइलेज के अलावा कम कीमत और हल्के वजन के चलते भी मार्केट में लंबे वक्त से अपनी पकड़ बनाए हुए है।

कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली बाइक की तलाश अगर आपको भी है, तो बिना देर किए विकल्प के तौर पर जान लीजिए हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100) की कीमत से लेकर इसे खरीदने के आसान फाइनेंस प्लान तक की पूरी डिटेल।

Hero HF 100: कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने एचएफ 100 को सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 59,018 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 70,653 रुपये तक हो जाती है।

Hero HF 100: फाइनेंस प्लान

हीरो एच एफ डीलक्स को कैश पेमेंट मोड में खरीदने के लिए 70 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास इतना बजट नहीं है या इतना पैसा एक साथ खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस बाइक को महज 7 हजार रुपये देकर घर ले जा सकते हैं।

अगर आपके पास 7000 रुपये का बजट है, तो ऑनलाइन मोटरसाइकिल फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने कैलकुलेटर की कैलकुलेशन के मुताबिक, बैंक इस रकम को ध्यान में रखते हुए 7.9 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 63,653 रुपये का लोन जारी कर सकता है। हीरो एचएफ 100 पर लोन जारी होने के बाद आपको 7 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले 36 महीने तक हर महीने 2,045 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

8 हजार रुपये की डाउन पेमेंट के साथ हीरो एचएफ 100 को खरीदने के फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद, इस माइलेज बाइक के इंजन सहित बाकी चीजों को भी जान लीजिए।

Hero HF 100: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

हीरो एचएफ 100 में मिलने वाली 97.02cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। माइलेज को लेकर हीरो मोटोकॉर्प दावा करती है कि एचएफ 100 एक लीटर पेट्रोल पर 70 किलोमीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।

Jansatta Expert Advice

हीरो एचएफ 100 को खरीदने के लिए अगर आप इस फाइनेंस प्लान को लेते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर का ठीक होना जरूरी है। अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में किसी तरह की नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो बैंक लोन अमाउंट के साथ डाउन पेमेंट और ब्याज दरों में परिवर्तन कर सकता है।