हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन की साझेदारी से आई पहली मोटरसाइकिल X440 की सफलता के बाद अब कंपनी ने इसका नया और अपडेटेड वर्जन Harley-Davidson X440 T को पेश कर दिया है। दो साल बाद आया यह दूसरा मॉडल डिजाइन के स्तर पर बड़ा बदलाव लाता है, खासतौर पर इसके रियर सेक्शन में, तो देर न करते हुए जान लीजिए इस नई बाइक की हर नई जानकारी।
Harley-Davidson X440 T: नया क्या है ?
पूरी तरह नया रियर डिजाइन- X440 को लॉन्च के समय इसके रियर-एंड डिज़ाइन पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, जिसे ध्यान में रखते हुए दोनों कंपनियों ने इस नई बाइक में उस कमी को दूर किया है। अब नया रियर सेक्शन अब ज़्यादा एंगुलर, प्रपोर्शन में बेहतर और पीछे के टायर व फेंडर के बीच कम खाली जगह के साथ आता है। यह सब बदलाव इस बाइक को पहले से ज्यादा स्पोर्टी और मॉर्डन लुक देता है।

बार-एंड मिरर्स और नए कलर- बाइक में अब बार-एंड मिरर्स दिए गए हैं, जो इसे प्रीमियम रोडस्टर जैसा अहसास देते हैं। इसके अलावा इसमें चार नए कलर ऑप्शंस मिलते हैं, जो स्टैंडर्ड X440 से इसे अलग पहचान देते हैं।
ध्यान देने वाली बात है कि Harley-Davidson ने फिलहाल X440 T की फ्रंट से कोई आधिकारिक तस्वीर जारी नहीं की है। इससे साफ है कि फ्रंट प्रोफाइल लगभग X440 जैसी ही होगी।
Harley-Davidson X440 T: मैकेनिकल तौर पर कितनी अलग ?

कंपनी ने टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है लेकिन जारी तस्वीरों से साफ है कि बाइक X440 के प्लेटफॉर्म पर ही आधारित है। अपेक्षित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें X440 जैसे ही 440cc ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो लगभग 27hp की पावर और 38Nm टॉर्क जनरेट करता है, जिसके साथ सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।
इसके अलावा टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, गैस-चार्ज्ड डुअल रियर शॉक, डुअल डिस्क ब्रेक्स, 17-इंच अलॉय व्हील्स के साथ यह X440 T एक डिजाइन अपडेटेड वर्जन लगता है, न कि पूरी तरह नया मॉडल।
संभावित कीमत और लॉन्चिंग डिटेल्स

वर्तमान Harley-Davidson X440 की कीमत 2.40 लाख से लेकर 2.80 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। नए X440 T को भी इसी प्राइस ब्रैकेट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस बात की पूरी संभावना है कि कंपनी इसे X440 की जगह एक “अपडेटेड वर्ज़न” के रूप में पेश करे, लेकिन यह आधिकारिक घोषणा आने पर ही साफ होगा।
भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला Royal Enfield Hunter 350, Triumph Speed 400 और Honda CB300R के साथ होगा।
