Hardik Pandya car collection: इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। दूसरे सेलिब्रिटीज की तरह ही हार्दिक पांड्या के कार बेड़े में भी महंगी कारें शामिल हैं। वह भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल-राउंडर और वाइस-कैप्टन की भूमिका अदा करते हैं। हार्दिक के पास कुछ शानदार महंगी और एक्सक्लूसिव कारों का कलेक्शन है। आज हम आपको बता रहे हैं हार्दिक पांड्या के कार कलेक्शन के बारे में…
Hardik Pandya car collection
Lamborghini Huracan EVO
हार्दिक पांड्याक के कार कलेक्शन में सबसे एक्सक्लूसिव कार में से एक है- Lamborghini Huracan EVO, इस टू-सीरटर कार की कीमत 3.2 करोड़ रुपये (ex-showroom) है। Huracan Evo में 5.2-litre V10 दिया गया है जिससे इसके चारों पहियों को पावर मिलती है। इस कार में AWD makes 631bhp और 600nm का टॉर्क जेनरेट होता है। कंपनी का कहना है कि इस कार से सिर्फ 2.9 सेकेंड्स में 0 से 100Kmph की स्पीड पकड़ लेती है।

Mercedes-Amg G 63
हार्दिक पांड्या के पास मौजूद महंगी कारों में अगला नंबर आता है Mercedes-AMG G 63 का। इस कार की कीमत 2.5 करोड़ रुपये है। AMG G63 को मल्टीपल पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाता है। और टॉप-स्पेसिफिकेशन्स वाली ग्रैंड एडिशन को 4.0-litre V8 से पावर मिलती है। इसमें 577bhp और 850Nm का टॉर्क जेनरेट होता है।

Range Rover Vogue
हार्दिक के पास एक और SUV Range Rover Vogue भी है। आमतौर पर अधिकतर सेलिब्रिटीज के पास मौजूद कारों में एक लैंड रोवर (Land Rover) शामिल रहती है क्योंकि यह कार पावर और लग्जरी को एकसाथ ऑफर करती है। Vogue की कीमत 2.3 करोड़ रुपये है और इसमें कई सारे इंजन ऑप्शन मिलते हैं। टॉप-मॉडल में 4.4 लीटर ट्विन-टर्बो V8 है जो 523bph और 750Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

Audi A6
SUV के अलावा हार्दिक के पास Audi A6 सेडान भी है। फिलहाल भारत में इस कार की कीमत 61 लाख रुपये है। अधिकतर दूसरे व्हीकल की तरह ए6 भी मल्टीपल वेरियंट में आती है। कार में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 261bhp और 370Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Rolls-Royce Phantom
लैम्बोर्गिनी के बाद हार्दिक के पास एक और काफी महंगी कार Rolls-Royce Phantom है। इंडियन क्रिकेटर के पास मौजूद इस कार की कीमत 9.5 करोड़ रुपये है। इस लग्जरी कार में 6.8-litre V12 इंजन है जो 563bhp और 900Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ की मदद से कार के रियर व्हील्स को ड्राइव किया जा सकता है।
