सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी 2.0 सुधारों का असर अब कार खरीदारों की जेब पर साफ दिख रहा है। इन सुधारों के चलते मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक स्विफ्ट डिजायर की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। नई टैक्स स्लैब के अनुसार, डिजायर पर ग्राहकों को 58 हजार रुपये से लेकर 88 हजार रुपये तक का लाभ मिल रहा है।

सभी वेरिएंट्स पर कीमतों में गिरावट

कंपनी के मुताबिक, डिजायर के मैनुअल और एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) दोनों वेरिएंट्स पर यह लाभ लागू है। खासतौर पर, एएमटी वेरिएंट्स पर 72 हजार से लेकर 88 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। सबसे ज्यादा फायदा कार के टॉप-स्पेक ZXI Plus वेरिएंट पर दिया जा रहा है।

नए इंजन और सुरक्षा में बड़ा बदलाव

नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी डिजायर को 1.2-लीटर Z-सीरीज नैचुरली एस्पिरेटेड तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है, जिसने पहले वाले चार-सिलेंडर इंजन की जगह ली है। इस कार को ग्लोबल NCAP (GNCAP) और भारत NCAP (BNCAP) में फाइव-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है, जो मारुति सुजुकी के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

सीएनजी विकल्प और बाजार पर असर

पेट्रोल वर्जन के अलावा, डिजायर को फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ भी खरीदा जा सकता है। टैक्सी सेगमेंट में पहले से ही पॉपुलर यह कार, अब निजी खरीदारों में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। जीएसटी दरों में कटौती और आने वाले त्योहारों के ऑफर्स के चलते, डिजायर की बिक्री में और तेजी आने की उम्मीद है।