Electric two wheeler segment में पांच नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री हो चुकी है जिन्हें इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी फुजियामा (Fujiyama) ने लॉन्च किया है। इस ई-स्कूटर की रेंज में चार लो-स्पीड मॉडल शामिल हैं – स्पेक्ट्रा प्रो, स्पेक्ट्रा, वेस्पर, थंडर मॉडल और एक हाई-स्पीड मॉडल: ओजोन+है। इन सभी स्कूटर को लेकर कंपनी दावा करती है कि, इन सभी स्कूटर के लिए बिजली का न्यूनतम उपयोग सिर्फ 2-3 यूनिट है जो लगभग 140+ किमी की राइडिंग रेंज को कवर करता है।

इसके अलावा फुजियामा की बीएलडीसी मोटर अत्यधिक कुशल और कम रखरखाव वाली होने का दावा करती है। कंपनी इन सभी स्कूटर के लिए पहली तीन सर्विस को फ्री देगी और उसके बाद प्रति स्कूटर की सर्विस 249 रुपये होगी।

Fujiyama e-scooter range price

कीमत की बात करें तो फुजियामा कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को 49,499 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है और ये कीमत इन स्कूटर के टॉप मॉडल में जाने पर 99,999 रुपये हो जाती है।

Fujiyama e-bike भी करेगी लॉन्च

अगर आप आने वाले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जान लें कि फुजियामा दो ई-बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें पहला व्हीकल एक क्लासिक ई-स्कूटर है, जिसकी कीमत 69,999 रुपये है और यह 160 किमी तक की रेंज का दावा करता है। दूसरा व्हीकल एक इलेक्ट्रिक बाइक है जिसकी कीमत होगी 99,999 रुपये। फुजियामा आने वाले महीनों में ई-लोडर और कमर्शियल 3-व्हीलर लॉन्च करने की भी योजना बना रही है।

अपने सपने को जारी रखते हुए और पैन इंडिया नेटवर्क स्थापित करने की अपनी दीर्घकालिक योजनाओं को रणनीतिक रूप से मजबूत करते हुए, फुजियामा ने हाल ही में जयपुर, राजस्थान में अपना विशेष शोरूम- रुद्र शक्ति मोटर्स लॉन्च किया है।

इन शोरूम पर कंपनी के ई-स्कूटरों की व्यापक रेंज को प्रदर्शित किया जाएगा जिसके साथ सभी मर्चेंडाइजिंग और एक्सेसरीज भी ग्राहकों के लिए पेश की जाएगीं। शोरूम पर विजिट करने वाले ग्राहकों के लिए प्रॉडक्ट एक्सपीरियंस और इलेक्ट्रिक स्कूटर बुकिंग की सुविधा को भी दिया जाएगा।

Fujiyama ने क्या कहा

फुजियामा के सीईओ उदित अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि देश में शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल होने के मिशन के साथ, कंपनी ने हिमाचल प्रदेश के यूएनए जिले में अपनी सुविधा में अत्याधुनिक संयंत्र बनाने के लिए तीन चरणों में 150 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई है, जिसमें सालाना 20,00,000 इकाइयों का उत्पादन, मोटर्स, नियंत्रकों, बैटरी और वाहनों के सभी संरचनात्मक घटकों के घर में उत्पादन शामिल है।