फ्लिपकार्ट ने 13 से 19 जनवरी तक चलने वाले प्री-रिपब्लिक डे इवेंट, मोन्युमेंटल सेल की शुरुआत की है, जिसमें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर भारी छूट दे रहा है। इस डिस्काउंट ऑफर में टीवीएस मोटर्स के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube भी शामिल है। इस सेल के दौरान, फ्लिपकार्ट संभावित ग्राहकों के लिए TVS iQube को मात्र 86,000 रुपये में खरीदने का विकल्प दे रहा है। इस आर्टिकल में जान लीजिए कि आप Flipkart की मॉन्यूमेंटल सेल के दौरान iQube पर सबसे बढ़िया डील कैसे हासिल कर सकते हैं।

Flipkart Monumental Sale: TVS iQube बेहद कम कीमत पर

नया साल रोमांचक डील लेकर आया है, क्योंकि Flipkart ने अपनी प्री-रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत कर दी है। TVS iQube, जिसकी कीमत मूल रूप से 1,07,299 रुपये थी, कई तरह के ऑफर्स की बदौलत सिर्फ़ 86,749 रुपये में उपलब्ध है।

Flipkart अपने Only For You डील के ज़रिए 5,000 रुपये की छूट दे रहा है, साथ ही कई तरह के भुगतान विकल्पों के ज़रिए अतिरिक्त बचत भी कर रहा है। आप क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5,115 रुपये तक की छूट और चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के साथ EMI स्कीम पर 3,250 रुपये की छूट पा सकते हैं। इन सभी छूटों को मिलाकर, iQube 2.2 kWh वर्जन सिर्फ़ 86,749 रुपये में आपका हो सकता है।

Flipkart Monumental Sale: TVS iQube 2.2 kWh स्पेक्स और फीचर्स

टीवीएस आईक्यूब 2.2 kWh मॉडल एंट्री-लेवल वेरिएंट है जो 4 bhp और 33 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। TVS Motor के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 75 kmph और राइडिंग रेंज 75 km है। बैटरी सिर्फ़ 2 घंटे 45 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

Flipkart Monumental Sale: टीवीएस आईक्यूब के फीचर्स और डायमेंशन

TVS iQube में ऑटोमैटिक डे/नाइट मोड के साथ 5-इंच TFT डिजिटल क्लस्टर है और यह नंबर प्लेट सहित फुल LED लाइटिंग से लैस है। हार्डवेयर की बात करें तो ब्रेकिंग सिस्टम में 220 मिमी फ्रंट डिस्क और 130 मिमी रियर ड्रम शामिल हैं, जबकि स्कूटर 157 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 770 मिमी की सीट ऊंचाई मिलती है।