भारत में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट और भविष्य को देखते हुए अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप फिस्कर (Fisker) ने भारतीय बाजार के लिए अपनी ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की घोषणा की है। फिस्कर भारतीय बाजार के लिए फिस्कर एक्सट्रीम विज्ञान एडिशन (Fisker Extreme Vigyan Edition) इलेक्ट्रिक एसयूवी का उत्पादन करेगी।

Fisker Extreme Vigyan Edition: लॉन्च, डिलीवरी, कीमत

फिस्कर की तरफ से अभी तक इस ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च का खुलासा नहीं किया है मगर इसकी डिलीवरी प्रोसेस को अक्टूबर 2023 में शुरू किया जाएगा। कीमत के बारे में भी कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है मगर कंपनी का कहना है कि फिस्कर एस्क्ट्रीम विज्ञान एडिशन की लाग यूरोप के अनुरूप होगी। यूरोप में फिस्कर ओशियन एक्सट्रीम की कीमत 69,950 यूरो (भारतीय मुद्रा में 61.4 लाख रुपये) है, जिसमें भारत के लिए इम्पोर्ट ड्यूटी और लॉजिस्टिक्स शामिल हैं।

Fisker Extreme Vigyan Edition: भारत में लग सकती है प्रोडक्शन यूनिट

ईवी स्टार्टअप भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर भी विचार कर रहा है जिसके लिए बड़े स्तर पर फाइनेंस हासिल करने के लिए स्थानीय साझेदारी का विकल्प खुला रखा गया है।

Fisker Extreme Vigyan Edition:भारत के लिए योजना

फिस्कर एक्सट्रीम विज्ञान एडिशन को पिछले साल हैदराबाद स्थित फिस्कर ऑफिस में रखा गया था, जिसके साथ ही इस ई-एसयूवी को सितंबर तक तैयार करने की प्रक्रिया भी जारी है। हालांकि अभी इसे लोकल सोर्सिंग पर ध्यान देना बाकी है।

Fisker Extreme Vigyan Edition: ड्राइविंग रेंज

फिस्कर ओशन एस्ट्रीम की रेंज लेकर स्टार्टअप का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद स्टैंडर्ड 20-इंच व्हील और टायरों पर 360 मील (580 किमी) की रेंज देती है, जो अपने सेगमेंट में किसी भी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की सबसे लंबी रेंज है।

यूरोप में, फिस्कर ओशन एक्सट्रीम की स्टैंडर्ड 20-इंच व्हील और टायरों पर  707 किमी/440 यूके मील की WLTP रेंज मिलती है। कंपनी के अनुसार, यह यूरोप में बेची जाने वाली किसी भी इलेक्ट्रिक एसयूवी की सबसे लंबी रेंज है।

Fisker Extreme Vigyan Edition: कंपनी ने क्या कहा ?

फिस्कर के प्रेसिडेंट और सीईओ हेनरिक फिस्कर ने कहा, “भारत हमारे लिए रोमांचक अवसर प्रदान करता है। यूरोप और अमेरिका में डिलीवरी की सफल शुरुआत के बाद, हम रोमांचित हैं कि हम फिस्कर ओशन एक्सट्रीम को अपनी श्रेणी की अग्रणी रेंज और अनूठी विशेषताओं के साथ एक नए बाजार में ला सकते हैं, जहां हम आने वाले समय में अपने ब्रांड को तेजी से विकसित करने की योजना बना रहे हैं।