सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने FASTag Annual Pass की घोषणा की है, जिसे गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह फास्टैग एनुअल पास देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा। इस फास्टैग आधारित एनुअल पास की बिक्री 15 अगस्त, 2025 से शुरू हो जाएगी।
FASTag Based Annual Pass की घोषणा के कुछ ही देर बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने फास्टैग वार्षिक पास के फायदे और वाहन चालकों को होने वाली बचत के बारे में बताया है। इसके अलावा उन्होंने इस फास्टैग से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया गया है।
FASTag Annual Pass: एनुअल फास्टैग पास से होगी 7 हजार रुपये की बचत
नितिन गडकरी ने अपने वीडियो में कहा कि, इस 3 हजार रुपये वाले फास्टैग पास से जितनी 200 ट्रिप मिल रही हैं उतनी ट्रिप के लिए लोगों को 10 हजार रुपये से ज्यादा का टोल भरना पड़ता था, वो अब केवल 3 हजार रुपये में होगा।
FASTag Annual Pass: 1 ट्रिप का क्या मतलब है
3 हजार रुपये कीमत वाले फास्टैग एनुअल पास में एक ट्रिप का मतलब एक बार एक टोल को पार करना है, अगर आप एक ही टोल से आना जाना करते हैं तो उसे दो ट्रिप गिना जाएगा।
FASTag Annual Pass: 15 रुपये में कर सकेंगे टोल प्लाजा पार
विडियो में नितिन गडकरी ने बताया कि 200 टोल पार करने की एवरेज कॉस्ट इस फास्टैग एनुअल पास के जरिए 15 रुपये पड़ेगी जबकि कुछ जगहों पर टोल पार करने की फीस 80, 50 और 100 रुपये है, जो इस पास को लेने के बाद 15 रुपये हो जाएगी।
FASTag Annual Pass: कहां लागू होगा होगा फास्टैग एनुअल पास
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने वीडियो में बताया कि यह फास्टैग एनुअल पास सिर्फ नेशनल हाईवे पर ही मान्य होगा क्योंकि सिर्फ वही सरकार का अधिकार है और स्टेट हाईवे पर यह लागू नहीं होगा।
FASTag Annual Pass: कब से शुरू होगी बिक्री
फास्टैग एनुअल पास की बिक्री 15 अगस्त, 2025 से शुरू हो जाएगी, जिसके लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा
FASTag Annual Pass: 200 ट्रिप से ज्यादा हुई तो क्या जुर्माना लगेगा ?
3000 रुपये वाले फास्टैग एनुअल पास में कार चालकों को 200 ट्रिप की सुविधा दी गई है लेकिन अभी तक इस बारे में यह नहीं बताया गया है कि 200 ट्रिप पूरी होने के बाद टोल प्लाजा पर जुर्माना देना होगा या नकद में डबल टोल देना होगा। एनएचआई की तरफ से इस बारे में जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी।
FASTag Annual Pass: किन वाहनों के लिए है फास्टैग एनुअल पास ?
फास्टैग एनुअल पास को केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और इस पास का इस्तेमाल व्यावसायिक वाहनों के लिए नहीं किया जा सकेगा।
FASTag Annual Pass: फास्टैग एनुअल पास से क्या होंगे फायदे ?
टोल प्लाजा पर लेन-देन आसान बनेगा
टोल प्लाजा पर भीड़ कम होगी
लाखों वाहन चालकों को लिए तेज, सुगम और बेहतर यात्रा का अनुभव मिलेगा।