ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए आने वाले महीने रोमांचक होने वाले हैं क्योंकि कई बड़ी कंपनियों द्वारा अपनी कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी के फेसलिफ्ट एडिशन को लॉन्च किया जाना है। नए अवतार के साथ लॉन्च होने वाली इन कारों में टाटा मोटर्स, किआ मोटर्स और हुंडई मोटर्स की नेक्सन, हैरियर, सफारी, सेल्टोस और क्रेटा जैसी एसयूवी शामिल हैं।

इन एसयूवी के अपकमिंग फेसलिफ्ट मॉडल्स में कंपनी डिजाइन के साथ साथ इनके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन के साथ इंजन को भी अपडेट करेंगी। इसके अलावा इन एसयूवी में कुछ नए और एडवांस फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है। इस रिपोर्ट में आप जानेंगे इन अपकमिंग फेसलिफ्ट एसयूवी की डिटेल।

Kia Seltos facelift

किआ सेल्टोस को कंपनी ने भारत में 2019 में पेश किया था। इंटरनेशनल मार्केट में कंपनी 2022 में इसका एक फेसलिफ्ट वेरिएंट उतार चुकी है जिसे भारत में इस साल जून या जुलाई में पेश किया जा सकता है। इस फेसलिफ्ट सेल्टोस में नया डिजाइन, नया फ्रंट ग्रिल और नए हेडलैंप मिलेंगे जिसके साथ अपडेटेड एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप्स को भी जोड़ा जाएगा। फेसलिफ्ट मॉडल की सबसे खास बात यह है कि यह SUV ADAS सुइट के साथ भी आ सकती है।

इस एसयूवी में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन को जारी रखा जाएगा जिसके साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को भी जोड़ा जाएगा जो 160hp की पावर और  253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Tata Nexon facelift

Nexon फेसलिफ्ट के को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया है। अपडेट नेक्सन में नया फ्रंट ग्रिल, नए डिजाइन का फ्रंट और रियर बंपर, पूरी चौड़ाई वाले एलईडी लाइट बार के साथ कर्वव आईसीई कॉन्सेप्ट मिलने की भी उम्मीद है।

इसके अलावा इसमें मौजूदा मॉडल से बड़े साइज का टच स्क्रीन, अपडेट सेंट्रलाइज्ड कंसोल, एक नया फुल डिजिटल क्लस्टर और कर्वव कॉन्सेप्ट से इंस्पायर दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ इंटीरियर को भी बड़े पैमाने पर अपडेट किया जाएगा।

Nexon फेसलिफ्ट में नया 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 125hp की पावर जनरेट करेगा। इसके साथ ही कंपनी 1.5-लीटर डीजल को भी जारी रखेगी। नेक्सन फेसलिफ्ट की कीमतों की घोषणा टाटा मोटर्स अगस्त में करेगी।

Tata Harrier facelift

हैरियर फेसलिफ्ट 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित की गई हैरियर ईवी अवधारणा से स्टाइलिंग को उधार लेगी। इसलिए फ्रंट और रियर को पूरी तरह से नए वर्टिकल ओरिएंटेड हेडलैंप और बंपर पर टेल-लैंप, फुल-चौड़ाई वाले एलईडी लाइट बार और ज्यादा शार्प डिजाइन लैंग्वेज के साथ फिर से डिजाइन किया जाएगा।

Harrier को हाल ही में ADAS और एक बड़े और बेहतर टचस्क्रीन जैसी नई सुविधाओं के साथ अपडेट किया गया था, लेकिन फेसलिफ्ट मॉडल के एक नए डिजाइन वाले डैशबोर्ड के साथ आने की उम्मीद है।

Harrier फेसलिफ्ट में कंपनी 2.0-लीटर डीजल इंजन को जारी रखेगी लेकिन इसके साथ एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा जिसे कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। हैरियर फेसलिफ्ट को टाटा मोटर्स दिवाली के फेस्टिव सीजन पर मार्केट में उतार सकती है।

Tata Safari facelift

टाटा मोटर्स जिन व्हीकल का अपडेट वर्जन लॉन्च करने वाली है उसमें अगला नाम सफारी एसयूवी का है जिसे कंपनी हैरियर की तरह ही अपडेट करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सफारी फेसलिफ्ट के स्पॉट किए गए मॉडल से जानकारी मिली है कि इसे हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट पर बनाया जा रहा है।

फेसलिफ्टेड Safari SUV के ज्यादातर डिजाइन को कंपनी मौजूदा मॉडल वाला ही रखेगी जिसके साथ कुछ कॉस्मेटिक अपडेट को दिया जाएगा। उम्मीद है कि सफारी को हैरियर की तरह डिजाइन और इक्विपमेंट अपग्रेड भी मिलेंगे। फेसलिफ्ट सफारी में 2.0-लीटर डीजल इंजन को जारी रखते हुए नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दे सकती है। इस एसयूवी को भी हैरियर के साथ दिवाली के फेस्टिव सीजन में लॉन्च होने की उम्मीद है।

Kia Sonet facelift

किआ मोटर्स ने हाल ही में अपनी एसयूवी सेल्टोस को अपडेट किया है जिसके बाद कंपनी किआ सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी का भी फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने 2021 में इसे पेश किया था लेकिन उसके बाद से इसमें कोई अपडेट नहीं दी गई है। हाल ही में किआ सोनेट के फेसलिफ्ट वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर स्पॉट किया गया है।

स्पॉट किए गए किआ सोनेट फेसलिफ्ट वेरिएंट की स्पाई इमेज के मुताबिक, कंपनी इसके डिजाइन में बड़ा अपडेट देने वाली है जिसके साथ इंटीरियर को भी काफी बड़े पैमाने पर बदला जाएगा। किआ सोनेट फेसलिफ्ट को अगस्त या सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है।