टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड हाल के वर्षों में काफी तेजी से बढ़ी है। लोगों की पसंद बनते जा रहे ई-स्कूटर अपनी कीमत, डिजाइन और कम खर्च में लंबी रेंज के चलते पेट्रोल वाले स्कूटर का विकल्प बनकर उभर रहे हैं। इस सेगमेंट की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं उजास ईगो एलए (Ujaas eGo LA) इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में, जो अपनी रेंज और डिजाइन से ज्यादा कीमत के चलते पसंद किया जाता है।
अगर आप भी कम बजट में एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बिना देर किए विकल्प के तौर पर जान लीजिए Ujaas eGo LA Electric Scooter की डिटेल जिसमें शामिल है इसकी कीमत, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
Ujaas eGo LA: कीमत
उजास इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर को 43,880 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है और यह कीमत इसके टॉप मॉडल में जाने के बाद 39,880 रुपये हो जाती है। यह कीमत एक्स शोरूम हैं।
Ujaas eGo LA: बैटरी पैक और मोटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 60V, 26Ah क्षमता वाला लेड एसिड बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 250 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के लिए इस बैटरी पैक को 6 से 7 घंटे का समय लगता है।
Ujaas eGo LA: रेंज और स्पीड
कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 75 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है और इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा किया गया है।
Ujaas eGo LA: ब्रेकिंग और सस्पेंशन
उजास इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है, जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन को लगाया गया है।
Ujaas eGo LA: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, व्हील लॉकिंग मैकेनिज्म, फाइंड माय स्कूटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।