इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट की तरफ लोगों का रुझान काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसकी वजह है पेट्रोल के मुकाबले कम खर्च में ज्यादा दूरी तय करना। इसके अलावा इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को डिजाइन और हाइटेक फीचर्स के लिए भी काफी पसंद किया जा रहा है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं थंडरबोल्ट ईजेड (Thunderbolt EZ) इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो कम कीमत में लंबी रेंज वाला स्कूटर है।

अगर आपको भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की जरूरत है तो विकल्प के तौर पर यहां जान लीजिए थंडरबोल्ट ईजेड (Thunderbolt EZ) की कीमत, रेंज, बैटरी, टॉप स्पीड, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल।

Thunderbolt EZ: बैटरी और मोटर

थंडरबोल्ट ईजेड इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 60V, 25Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है। यह बैटरी पैक नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

Thunderbolt EZ: रेंज और टॉप स्पीड

रेंज और टॉप स्पीड की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 80 से 90 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।

Thunderbolt EZ: ब्रेक और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है जिसके साथ कंपनी ने कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग आधारित शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है।

Thunderbolt EZ: फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Thunderbolt EZ:

कंपनी ने बाजार की प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर थंडरबोल्ट ईजेड को 57,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है।