इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसकी सबसे बड़ी वजह इनकी कीमत और उस कीमत में मिलने वाली लंबी रेंज है जो पेट्रोल वाले स्कूटर के मुकाबले काफी किफायती साबित हो रहे हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं Revamp Moto RM Buddie 25 electric Scooter के बारे में, जिसे इसकी कीमत के अलावा इसके यूनिक डिजाइन के लिए भी पसंद किया जाता है।

कम बजट में आकर्षक डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहें हैं तो यहां बतौर विकल्प जान लीजिए Revamp Moto RM Buddie 25 की कीमत से लेकर फीचर्स तक की हर छोटी बड़ी डिटेल, जिसे पढ़ने के बाद आप एक सही विकल्प खरीद सकेंगे।

Revamp Moto RM Buddie 25: कीमत

कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस बडी 25 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 66,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) है।

Revamp Moto RM Buddie 25: बैटरी पैक और मोटर

कंपनी ने इस बैटरी पैक में 48V, 25Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। इसके साथ इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी इस बैटरी पैक पर 3 साल की वारंटी देती है। चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है 2 घंटे 15 मिनट में ये बैटरी पैक 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

Revamp Moto RM Buddie 25: रेंज और स्पीड

रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 70 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का दावा भी किया जाता है।

Revamp Moto RM Buddie 25: ब्रेकिंग और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट साइड में टेलिस्कोपिक टाइप फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।

Revamp Moto RM Buddie 25: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

मोटो आरएम बडी इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, जियो फेंसिंग, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, रोड साइड असिस्टेंस, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।