इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेक्टर भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक के अलावा मोपेड और डिलीवरी व्हीकल की रेंज भी काफी तेजी से बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक मोपेड की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं Omega Mopido के बारे में जो एक सॉलिड बॉडी और डिजाइन के साथ आने वाला ई-मोपेड है और सिंगल चार्ज पर लंबी रेंज का दावा करता है।

अगर आप डिलीवरी का काम करते हैं, कोई दुकान चलाते हैं या सामान लाने ले जाने के लिए अक्सर मार्केट जाना पड़ता है जिसके लिए आप एक भारी वजन लोड करने वाले टू व्हीलर की तलाश कर रहे हैं, तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए Omega Mopido की कीमत, रेंज, बैटरी पैक सहित हर छोटी बड़ी डिटेल, जो आपके लिए एक विकल्प बन सकता है।

Omega Mopido: बैटरी पैक और मोटर

ओमेगा मोपिडो इलेक्ट्रिक मोपेड में पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 2.15 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 250 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा है जो बीएलडीसी मोटर है। कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के लिए इस बैटरी पैक को 3 से 5 घंटे का समय लगता है।

Omega Mopido: राइडिंग रेंज और स्पीड

राइडिंग रेंज के बारे में बात करें तो कंपनी के अनुसार, एक बार फुल चार्ज होने पर इस मोपेड से 100 किलोमीटर की रेंज मिलती है जिसके साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है।

Omega Mopido: ब्रेकिंग और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सस्पेंशन की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग शॉकर्स को लगाया गया है।

Omega Mopido: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक मोपेड में पुश बटन स्टार्ट, 15 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, ईबीएस, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है। इन फीचर्स के अलावा कंपनी दावा करती है कि ये मोपेड 150 किलोग्राम वजन लेकर भी आसानी से चल सकती है।