इलेक्ट्रिक व्हीकल का बाजार भारत में काफी तेजी से बड़ा हो रहा है जिसमें सबसे ज्यादा संख्या टू व्हीलर की है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं कोमाकी एलवाई (Komaki LY) इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो कम बजट में आकर्षक डिजाइन और लंबी रेंज के साथ आता है।

अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए कोमाकी एलवाई (Komaki LY) की कीमत से लेकर रेंज तक की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल, जिसके बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से सही विकल्प खरीद सकेंगे।

Komaki LY: Battery and motor

कोमाकी एलवाई इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 62V, 34Ah का लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इसके साथ इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है। नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

Komaki LY: Range and Top Speed

रेंज और टॉप स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 80 से 85 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है और इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है।

Komaki LY: Braking and Suspension

ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।

Komaki LY: Features

कोमाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर में पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, स्मार्ट बीएमएस, पावर इक्यूवेलेट100 सीसी क्लास, सुपिरियर सस्पेंशन, मल्टिपल सेंसर, सेल्फ डायग्नोस्टिक, वायरलेस अपडेटेबल फीचर्स, विविड स्मार्ट डेश, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।