Electric Scooters की एक लंबी रेंज मार्केट में एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें ओला इलेक्ट्रिक से हीरो मोटोकॉर्प तक के स्कूटर बड़ी संख्या में मिलते हैं जो अपने डिजाइन,फीचर्स और रेंज के लिए पसंद किए जाते हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं कोमाकी फ्लोरा (Komaki Flora) के बारे में जो अपनी कम कीमत, रेंज और डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है।
अगर आप कम बजट में एक लंबी रेंज का विकल्प खोज रहे हैं तो, यहां विकल्प के तौर पर जान लीजिए कोमाकी फ्लोरा (Komaki Flora) की कीमत से लेकर रेंज तक की हर छोटी बड़ी डिटेल, जिसके बाद आप अपने लिए एक सही विकल्प चुन सकेंगे।
Komaki Flora: कीमत
कोमाकी फ्लोरा की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 79,000 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है।
Komaki Flora: बैटरी पैक और मोटर
कोमाकी फ्लोरा में कंपनी ने लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 3000 वाट पावर वाली इंटीरियर परमानेंट इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा है। चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि पोर्टेबल चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 4 घंटे में 0 से 90 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इसके अलावा 4 से 5 घंटे में यह बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।
Komaki Flora: रेंज और टॉप स्पीड
रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 80 से 100 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इस रेंज के साथ किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इस स्कूटर में चार राइडिंग मोड (ईको, कंफर्ट, स्पोर्ट और टर्बो) को दिया गया है।
Komaki Flora: ब्रेक और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है, जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है।
Komaki Flora: फीचर्स
कोमाकी फ्लोरा में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, वाइब्रेंट डेशबोर्ड, सेल्फ डायग्नोस्टिक मीटर, एडिशनल बैकरेस्ट, पार्किंग, गियर मोड, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।