Electric Scooters का मार्केट धीरे-धीरे बड़ा आकार ले रहा है जिसे देखते हुए नए स्टार्टअप के अलावा बड़ी कंपनियों ने भी इस सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं काइनेटिक ग्रीन जूम (Kinetic Green Zoom) इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो अपनी कीमत के अलावा अपने डिजाइन और रेंज को लेकर भी पसंद किया जाता है।

अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो विकल्प के तौर पर यहां जान लीजिए काइनेटिक ग्रीन जूम (Kinetic Green Zoom) की कीमत से लेकर रेंज तक हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।

Kinetic Green Zoom: कीमत

कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 75,100 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है और यह कीमत इसके टॉप मॉडल में जाने पर 82,500 रुपये हो जाती है।

Kinetic Green Zoom: बैटरी पैक और मोटर

काइनेटिक ग्रीन जूम में कंपनी ने 60V, 28Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है, जिसके साथ 250W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। बैटरी चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि इस बैटरी पैक को नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

Kinetic Green Zoom: राइडिंग रेंज और टॉप स्पीड

रेंज और स्पीड को लेकर काइनेटिक दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ग्रीन जूम इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

Kinetic Green Zoom: ब्रेक और सस्पेंशन

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है जिसके साथ रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग विद 5 टाइम एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है।

Kinetic Green Zoom: फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस काइनेटिक ग्रीन जूम में रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, सेंट्रल लॉकिंग, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।