इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट भारत के टू व्हीलर सेक्टर में तेजी से अपने पैर पसार रहा है जिसकी वजह कम बजट में बिना प्रदूषण के लंबी रेंज और हाइटेक फीचर्स का मिलना है। इस सेगमेंट में फिलहाल 50 से ज्यादा कंपनियों के स्कूटर मौजूद हैं जिसमें आज हम बात कर रहे हैं Kabira Mobility Intercity Neo के बारे में जो कम बजट में लंबी रेंज का दावा करता है।
कम बजट में अगर आप भी लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बिना देर किए विकल्प के तौर पर जान लीजिए Kabira Mobility Intercity Neo की कीमत, बैटरी, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
Kabira Mobility Intercity Neo: कीमत क्या है ?
कबीरा मोबिलिटी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 67,490 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 80,018 रुपये हो जाती है।
Kabira Mobility Intercity Neo: बैटरी पैक और मोटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.1 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इस बैटरी के साथ बीएलडीसी तकनीक पर आधारित 250 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार, इस बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। इस बैटरी पैक पर कंपनी 1 साल की वारंटी प्लान दे रही है।
Kabira Mobility Intercity Neo: रेंज और टॉप स्पीड
कबीरा मोबिलिटी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 110 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है जिसके साथ 24 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा किया गया है।
Kabira Mobility Intercity Neo: ब्रेकिंग और सस्पेंशन
कबीरा मोबिलिटी इंटरसिटी नियो के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है।
Kabira Mobility Intercity Neo: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, मोबाइल एप्लीकेशन, एंटी थेफ्ट अलार्म, जियो फेंसिंग, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, लाइव ट्रेकिंग, इंटेलिजेंट एंटी थेफ्ट एसओएस, ट्रिप हिस्ट्री, राइड स्टेटिक्स, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।