Electric Vehicle Buying Guide के जरिए आप यहां जानते हैं मार्केट में बिक्री के लिए मौजूद उन इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की रेंज के बारे में जो कम बजट में आपके लिए आकर्षक डिजाइन, फीचर्स और लंबी रेंज का विकल्प बन सकते हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं हयासा ईरा (Hayasa Ira) इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो कम कीमत में लंबी रेंज का दावा करता है।

इस आर्टिकल में आप जानेंगे इस हयासा ईरा (Hayasa Ira) की कीमत से लेकर फीचर्स, रेंज, और टॉप स्पीड तक की हर छोटी बड़ी डिटेल, जिसके बाद आप अपने लिए एक सही विकल्प खरीद सकेंगे।

Hayasa Ira Battery and Motor

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाला बैटरी पैक एक 60 V, 25 Ah कैपेसिटी वाला लिथियम आयन बैटरी पैक है जिसके साथ 230 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह बैटरी पैक नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

Hayasa Ira Range and Top Speed

कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

Hayasa Ira Braking and Suspension System

ब्रेकिंग सिस्टम में इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रॉलिक सस्पेंशन सिस्टम और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है।

Hayasa Ira Features

फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Hayasa Ira Dimensions and Capacity

डायमेंशन की बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1830 एमएम लंबा, 720 एमएम चौड़ा और 1030 एमएम ऊंचाई वाला बनाया है। कंपनी के अनुसार ये स्कूटर 150 किलोग्राम वजन लेकर भी आसानी से चल सकता है।