इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट मौजूदा वक्त में काफी बड़ा हो चुका है जिसमें 50 से ज्यादा कंपनियों प्रोडक्ट मौजूद हैं जो अलग अलग कीमत, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूद रेंज में आज हम हम बात कर रहे हैं एनर्जी ऑटोमोबाइल के एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर एनर्जी ईवी वन (Energy Automobile EvOne) के बारे में जो एक लो बजट ई-स्कूटर है।

कम से कम बजट में आकर्षक डिजाइन और लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान अगर आप भी कर रहे हैं, तो ऑप्शन के तौर पर जान लीजिए Energy Automobile EvOne की कीमत, रेंज, बैटरी पैक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल।

Energy Automobile EvOne: बैटरी पैक और मोटर

ईवीवन इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर देने के लिए कंपनी ने 1.8 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 250 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित मोटर है। कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

Energy Automobile EvOne: राइडिंग रेंज और स्पीड

राइडिंग रेंज के बारे में बात करें तो कंपनी के अनुसार, एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 90 किलोमीटर की रेंज मिलती है और इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा किया गया है।

Energy Automobile EvOne: ब्रेकिंग और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो ईवीवन के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में कंपनी ने डिस्क ब्रेक लगाए हैं। सस्पेंशन सिस्टम में फोर्क टाइप हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रॉलिक कॉइल स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है।

Energy Automobile EvOne: फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो एनर्जी ऑटोमोबाइल ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंटी थेफ्ट अलार्म, लो बैटरी अलर्ट, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएलएस जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Energy Automobile EvOne: कीमत

एनर्जी ऑटोमोबाइल ने इस ईवीवन इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है और इसकी शुरुआती कीमत 60,000 रुपये (एक्स शोरूम) है।