मध्य प्रदेश स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स ने अपने बहुप्रतीक्षित एम्बियर एन8 (Ambier N8) इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, मिड रेंज वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में लंबी रेंज देने में सक्षम है और महज 2 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इस स्कूटर की कीमत से लेकर रेंज तक पूरी डिटेल।
Enigma Ambier N8: कीमत
एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स ने एम्बियर एन8 को 1,05,000 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ पेश किया है जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 1,10,000 रुपये हो जाती है। ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
Enigma Ambier N8: बैटरी पैक और मोटर 63V 60AH कैपिसिटी वाली लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक को दिया है जिसके साथ 1500 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। कंपनी दावा करती है कि यह बैटरी पैक 2 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
Enigma Ambier N8: राइडिंग रेंज और स्पीड
एम्बियर एनएम की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 200 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Enigma Ambier N8: ब्रेक और सस्पेंशन
कंपनी ने एम्बियर एन8 के दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में 1300 एमएम का टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में कॉइल स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर को लगाया है।
Enigma Ambier N8: फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 26 लीटर का अंडर सीट बूट स्पेस, एनिग्मा ऑन कनेक्ट ऐप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फास्ट चार्जिंग, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Enigma Ambier N8 का वजन 220 किलोग्राम है और कंपनी इसकी लोडिंग कैपेसिटी को लेकर दावा करती है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 200 किलोग्राम वजन लेकर भी आसानी से चल सकता है। कंपनी ने एम्बिएयर एन8 को पांच कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला कलर थंडरस्टॉर्म ग्रे, दूसरा व्हाइट, तीसरा ब्लू, चौथा मैट ब्लैक पांचवा सिल्वर कलर है।