भारत में टेस्ला (Tesla) के आने को लेकर इंटरनेट और मीडिया में खूब चर्चा रही थी। एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी ने जुलाई में मुंबई में पहला शोरूम खोला और अगस्त में दूसरा शोरूम दिल्ली में शुरू किया। कंपनी ने भारत में Model Y को लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है मगर इतनी चर्चा होने के बाद भी ग्राहकों की तरफ से बुकिंग के रूप में मिलने वाली प्रतिक्रिया कंपनी की परेशानी का सबब बन चुकी है।
उम्मीद से कम बुकिंग
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अब तक टेस्ला को सिर्फ 600 बुकिंग मिली हैं। यह संख्या बेहद कम है क्योंकि इतनी गाड़ियां टेस्ला दुनिया भर में हर चार घंटे में डिलीवर कर देती है। कंपनी को उम्मीद थी कि भारत में उसे बड़ा रिस्पॉन्स मिलेगा, लेकिन शुरुआती प्रतिक्रिया निराशाजनक रही है।
इस साल 350-500 कारें आएंगी भारत
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब इस साल भारत में सिर्फ 350 से 500 कारें भेजने की योजना बना रही है। शंघाई से आने वाली पहली खेप सितंबर की शुरुआत में पहुंचेगी और शुरुआती डिलीवरी मुंबई, दिल्ली, पुणे और गुरुग्राम में होगी।
आयात शुल्क बना बड़ी अड़चन
भारत में टेस्ला के धीमे रिस्पॉन्स की सबसे बड़ी वजह उच्च आयात शुल्क (Import Duty) मानी जा रही है। यहां आयात शुल्क 110% तक है, जिसके कारण भारत में Model Y की कीमत अमेरिका की तुलना में लगभग दोगुनी हो गई है।
क्या है मॉडल वाई की कीमत, रेंज और स्पीड
Model Y Long Range RWD: 59.89 लाख रुपये, रेंज 574 किमी, 0-100 किमी/घंटा 5.4 सेकंड
Model Y Long Range AWD: 67.89 लाख रुपये, रेंज 527 किमी, 0-100 किमी/घंटा 4.6 सेकंड
मुश्किल में टेस्ला की ग्लोबल स्ट्रेटेजी
टेस्ला ने भारत में 2,500 कारें बेचने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब वह पूरा होता नहीं दिख रहा। एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच रिश्तों में खटास, अमेरिका-भारत व्यापार तनाव, ऊंचे टैक्स और भारतीय बाजार की कीमत-संवेदनशीलता कंपनी की रणनीति के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं।