MG Motor India ने भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) से पर्दा उठा दिया है। MG ZS EV के बाद कार निर्माता की ओर से पेश यह दूसरा इलेक्ट्रिक मॉडल है। एमजी कॉमेट ईवी लेटेस्ट SAIC-GM-Wuling के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (GSEV) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। एमजी मोटर की तरफ से कॉमेट ईवी के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे अगली तिमाही के बीच मार्केट में उतार सकती है।
अगर आप भी कम बजट में एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां लॉन्च से पहले जान लीजिए एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) की कीमत, रेंज, बैटरी और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।
MG Comet EV: Battery and motor
एमजी कॉमेट ईवी में कंपनी ने 17.3kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। जिसके साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह कॉम्बिनेशन 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि इसके साथ मिलने वाले होम चार्जर से ये बैटरी 5 घंटे में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है जबकि फुल चार्ज होने के लिए इसे 7 घंटे का समय लगेगा।
MG Comet EV: Driving Range
एमजी मोटर ने इस इलेक्ट्रिक कार का साइज बेशक छोटा रखा है लेकिन रेंज के मामले में कोई कंजूसी नहीं की गई है। कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद एमजी कॉमेट ईवी 270 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है।
MG Comet EV: Specification
MG Motors ने इस इलेक्ट्रिक कार को क्यूबिक डिजाइन का बनाया है जो काफी छोटे आकार की है। 2,010 एमएम लंबे व्हीलबेस वाली एमजी कॉमेट ईवी की लंबाई 2,974 एमएम है जिसके साथ चौड़ाई 1,505 एमएम और ऊंचाई 1,640 एमएम रखी गई है।
MG Comet EV: Features
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस छोटी सी इलेक्ट्रिक कार में कई फीचर्स को जोड़ा है जिसमें 10.25-इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ट्विन-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
MG Comet EV: Price
कंपनी ने एमजी कॉमेट ईवी की कीमत के बारे में घोषणा कर दी है और कंपनी के अनुसार, इस कार की भारत में कीमत 10 से 15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच रखी जाएगी।
MG Comet EV: Rivals
भारत में लॉन्च होने के बाद एमजी कॉमेट ईवी का मुकाबला इस सेगमेंट की टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV), टिगोर ईवी (Tigor EV) और सिट्रोएन ईसी 3 (Citroen eC3) से होना तय है।