Volkswagen के स्वामित्व वाली डुकाटी (Ducati) ने भारत में अपनी सबसे शक्तिशाली मोटरसाइकिल डुकाटी पैनिगेल वी4आर (Ducati Panigale V4 R) को भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक को 69.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है।
लॉन्च होते ही बिक गई सभी यूनिट
मोटरसाइकिल बोलोग्ना में डुकाटी की फैक्ट्री में बनाई गई है और भारत में कंप्लीट बिल्ड यूनिट यानी (CBU) के रूप में बेची जाती है। इतालवी मोटरसाइकिल निर्माता ने भारत के लिए शुरुआती चरण में 5 यूनिट को डिस्ट्रिब्यूट किया था और ये सभी 5 यूनिट भारत आते ही बिक चुकी हैं। कंपनी की तरह से कहा गया है कि इनकी डिलीवरी भी जल्द शुरू की जाएगी।
Ducati Panigale V4 R: design
नई डुकाटी पैनिगेल वी4 आर में कार्बन विंग्स और एक मोटोजीपी इंस्पायर्ड कॉस्टयूम मौजूद है जो सफेद प्लेटों को “1” नंबर के साथ एकीकृत करती है, जो डुकाटी की मोटोजीपी और वर्ल्डएसबीके चैंपियनशिप में चैंपियन के रूप में स्थिति को दर्शाती है।
Ducati Panigale V4 R: Engine
नई डुकाटी पैनिगेल V4 R को पावर देने के लिए इसमें एक सामान्य हैचबैक कार मारुति ऑल्टो से भी ज्यादा क्षमता वाला इंजन दिया गया है जो 998cc का डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल R V4 इंजन है। यह इंजन 16,500rpm पर 215bhp बनाता है, हालांकि, अक्रापोविक एग्जास्ट के साथ यह इंजन 234bhp बनाने में सक्षम है। डुकाटी का कहना है कि उसने शेल के साथ मिलकर एक विशेष इंजन ऑयल विकसित किया है, जो पावर आउटपुट को 237bhp तक बढ़ा देता है।
Ducati Panigale V4 R: Hardware and Specifications
नए डुकाटी पैनिगेल वी4 आर में दिए गए सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में ओहलिन्स एनपीएक्स 25/30 प्रेशराइज्ड फोर्क्स मिलते हैं तो रियर में टीटीएक्स 36 रियर शॉक, एडजस्टेबल रियर स्विंग आर्म को दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल और राइड बाय वायर सिस्टम, इंजन ब्रेक कंट्रोल ईवीओ 2 रणनीति, डीक्यूएस के लिए एक नई रणनीति और कूलिंग फैन कंट्रोल अपडेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक नैनीज़ का पूरा सूट भी मिलता है।
जहां तक राइडिंग मोड का सवाल है, डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल आर इंजन के लिए समर्पित कैलिब्रेशन के साथ नए पावर मोड लॉजिक को अपनाया गया है। चार इंजन स्ट्रेटेजी को दिया गया है जिसमें Full, High, Medium, और Low हैं। Full और Low को नया बनाया गया है जबकि High और Medium कॉन्फ़िगरेशन को मॉडिफाई किया गया है।