सर्दी के मौसम में उत्तर भारत सहित देश के कई राज्य कोहरे की चपेट में हैं और इस कोहरे की वजह बड़ी संख्या में रोड एक्सीडेंट की खबरे सामने आ रही हैं। कोहरे की वजह से होने वाले हादसों में शहरों के अंदर सड़कों पर गाड़ियों की टक्कर, डिवाइडर पर गाड़ी का चढ़ जाना शामिल है, तो हाईवे पर दर्जनों गाड़ियों का एक साथ टकरा जाना देखने को मिल रहा है, जो बहुत जानलेवा साबित होती हैं।
अगर आप भी रोजाना ड्राइव करते हैं और कोहरे के चलते आपको भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो यहां जान लीजिए उन सेफ ड्राइविंग टिप्स और ट्रिक्स की डिटेल जिन्हें फॉलो करने के बाद आप कोहरे में खुद को सुरक्षित रखते हुए ड्राइव कर सकते हैं।
पार्किंग लाइट्स ऑन करके चलाएं कार
अगर आप कार ड्राइव कर रहे हैं और बाहर घना कोहरा है, तो ड्राइव करते समय कार की पार्किंग लाइट्स ऑन कर दें, ऐसा करने पर आपके पीछे चल रही गाड़ियों को आपके आगे होने का संकेत मिलेगा और पीछे से होने वाली टक्कर से बचा जा सकेगा।
कोहरे में करें स्लो ड्राइव
कोहरे में ड्राइव करते हुए कई बार उस स्थिति का सामना करना पड़ जाता है, जब कार के बाहर चारों तरफ कोहरा हो जाता है और आपको कार के बोनट से आगे कुछ दिखाई नहीं देता। ऐसे में आप कार को तेज चलाने की गलती बिल्कुल न करें, ऐसे समय में आप कार की स्पीड को बहुत कम रखें ताकि सामने अचानक कोई कार या किसी दूसरे ऑब्जेक्ट के आने पर होने वाली टक्कर से कम से कम नुकसान उठाना पड़े।
फॉग लैंप बनेगी कोहरे में आपकी लाठी
कोहरे में ड्राइव करने के दौरान कार में तमाम जरूरी चीजों में फॉग लैंप शामिल है। अगर आपकी कार में फॉग लैंप हैं तो अच्छी बात है अगर नहीं हैं, तुरंत अपनी कार कंपनी की डीलरशिप या बाहर मार्केट में अपनी सुविधानुसार फॉग लैंप लगवाएं। फॉग लैंप कार के फ्रंट में कुछ दूरी तक पीली रोशनी फैलाती है जिससे ड्राइवर को कार के आगे के स्पेस को देखने में आसानी होती है। इस बात का ध्यान हमेशा रेखें कि फॉग लैंप को आप हैडलाइट्स के नीचे ही लगवाएं तभी वो सही काम कर सकेगी।
ओवरटेक करने की गलती न करें
कोहरे में ड्राइव करना काफी खतरनाक होता है क्योंकि हमे आगे चल रही और पीछे से आ रही गाड़ियों के बारे में सटीक अंदाजा नहीं मिल पाता है। ऐसे में ड्राइव करते वक्त सावधानी बरतें और अपने आगे चलने वाली कार को ओवरटेक करने की गलती न करें, क्योंकि कोहरे के दौरान सड़के गीली होती हैं और आपकी गाड़ी स्लिप होकर दूसरे वाहनों से टकरा सकती है। इसलिए समझदारी कहती है कि आप अपने आगे चलने वाले वाहन के पीछे उचित दूरी बनाकर चलें।
इंडिकेटर का समझदारी से करें प्रयोग
कोहरे में ड्राइव करते वक्त आपको हर पल ज्यादा सावधानी बरती पड़ती है, जो आपको यूटर्न लेते या लेफ्ट या राइट मुड़ते वक्त भी बरतनी पड़ेगी। आम दिनों के मुकाबले कोहरे में विजिब्लिटी कम हो जाती है, ऐसे में आपको यूटर्न या मुड़ने के लिए काफी पहले इंडिकेटर देना होगा, ताकि आपके पीछे चल रही और आपके आगे जा रही गाड़ियों को समय रहते संकेत मिल जाए ताकि आप बिना किसी परेशानी के कार को मोड सकें।
ब्रेकडाउन होने पर तुरंत सड़क से गाड़ी हटाएं
अगर आपकी कार कोहरे में ड्राइविंग के दौरान खराब हो जाती है, तो सिर्फ पार्किंग लाइट ऑन करने से काम नहीं चलेगा क्योंकि इस बात की पूरी संभावना है कि पीछे से आने वाली गाड़ी आपकी गाड़ी को टक्कर मार देगी। इस लिए गाड़ी खराब होने पर उसे तुरंत रोड़ से हटाकर साइड में खड़ा करके पार्किग लाइट ऑन करें। ऐसा करने पर आप पीछे से आने वाली गाड़ियों की टक्कर से काफी हद तक बच सकेंगे।
बहुत जरूरी हो तभी यात्रा करें
सर्दी के मौसम में अगर आप कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले इस बात को समझें की क्या आपकी यात्रा बहुत जरूरी है। अगर यात्रा करना बहुत जरूरी नहीं है तो उस कैंसिंल करें अगर जरूरी है तो दिन के समय निकलें, क्योंकि सुबह और शाम में आपको कोहरा मिलेगा जो ड्राइविंग के दौरान बड़ा खतरा पैदा करता है।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट बेस्ट ऑप्शन
अगर आप डेली ड्राइव करते हैं लेकिन कोहरे की वजह से इन दिनों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो बेहतर होगा कि आप मेट्रो या कोई दूसरा पब्लिक ट्रांसपोर्ट अपनी यात्रा के लिए चुनें, ताकि आपक बिना किसी परेशानी के अपनी यात्रा को पूरा कर सकें।