Diwali Car Discounts Offers 2025 up to Rs 2.25 lakh: दिवाली का समय भारत में न केवल शुभ माना जाता है, बल्कि नए वाहन खरीदने का भी सबसे अच्छा मौका होता है। इस समय कार कंपनियां अपने ग्राहकों को आकर्षक ऑफ़र और भारी छूट देती हैं। इस दिवाली कई कॉम्पैक्ट और मिडसाइज़ सेडान पर लाखों रुपये तक डिस्काउंट ऑफर मार्केट में उपलब्ध हैं, तो आइए देर न करते हुए जानते हैं कौन सी सेडान कार पर कितनी छूट मिल रही है।

  1. Diwali Car Discounts Offers 2025: Tata Tigor ( छूट: 30,000 रुपये तक)

टाटा मोटर्स इस दिवाली टिगोर पर 30,000 रुपये तक का बेनिफिट दे रही है, जिसकी कीमत 5.49 लाख से 8.74 लाख रुपये के बीच है। कार में 86hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। टॉप वेरिएंट्स में CNG किट का विकल्प भी मिलता है।

  1. Diwali Car Discounts Offers 2025: Hyundai Aura (छूट: 43,000 रुपये तक)

हुंडई ऑरा पर इस दिवाली 43,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसमें 83hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ आता है। कुछ वेरिएंट्स में फैक्ट्री फिटेड CNG किट का विकल्प भी है। कीमत 5.98 लाख से 8.42 लाख रुपये के बीच है।

  1. Diwali Car Discounts Offers 2025: Maruti Suzuki Ciaz (छूट: 45,000 रुपये तक)

हालांकि सियाज को ऑफिशियल तौर पर बंद कर दिया गया है, कुछ डीलरशिप पर स्टॉक उपलब्ध है। इस दिवाली कार पर 45,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 105hp, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। कीमत 9.09 लाख से 11.88 लाख रुपये के बीच है।

  1. Diwali Car Discounts Offers 2025: Honda Amaze (छूट: 98,000 रुपये तक)

होंडा अमेज के नए वर्ज़न पर 68,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि पुराने दूसरे जनरेशन मॉडल पर 98,000 रुपये तक की बचत संभव है। दोनों वर्जन में 90hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ आता है। अमेज के पुराने वर्ज़न के लिए 6.98 लाख से 7.80 लाख रुपये, नए वर्ज़न के लिए 7.41 लाख से 9.99 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

  1. Diwali Car Discounts Offers 2025: Honda City (छूट: 1.27 लाख रुपये तक)

होंडा सिटी पर इस दिवाली सबसे बड़ी छूट मिल रही है, जो 1.27 लाख रुपये तक है। पेट्रोल वेरिएंट में 121hp, 1.5-लीटर इंजन है, जो 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ आता है। पेट्रोल-हाइब्रिड वेरिएंट में 126hp, 1.5-लीटर इंजन है और इस पर भी बड़े डिस्काउंट मिल रहे हैं। इस प्रीमियम सेडान की कीमत पेट्रोल वेरिएंट 11.95 लाख से 16.07 लाख रुपये, हाइब्रिड वेरिएंट 19.48 लाख रुपये तक जाती है।

  1. Diwali Car Discounts Offers 2025: Volkswagen Virtus (छूट: 1.50 लाख रुपये तक)

फॉक्सवैगन वर्टस पर 1.0-लीटर (115hp) और 1.5-लीटर (150hp) टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प मिलते हैं। मैनुअल गियरबॉक्स 6-स्पीड है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के लिए 1.0-लीटर में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 1.5-लीटर में 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स है। 1.5-लीटर वेरिएंट पर अधिक लाभ उपलब्ध हैं। इस लग्जरी सेडान की कीमत 11.16 लाख से 18.73 लाख रुपये तक है।

  1. Diwali Car Discounts Offers 2025: Skoda Slavia (छूट: 2.25 लाख रुपये तक)

इस दिवाली सबसे बड़ी छूट स्कोडा स्लाविया पर है, जो 2.25 लाख रुपये तक की है। इसमें भी Virtus जैसे ही इंजन विकल्प हैं, लेकिन 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प नहीं है। अधिक लाभ 1.5-लीटर वेरिएंट्स पर उपलब्ध हैं। इसकी कीमत 9.99 लाख से 17.69 लाख रुपये तक है।

यहां बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार हैं और अगर इस दिवाली अगर आप नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ये ऑफ़र आपके लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकते हैं।

(Source: AutocarIndia)