Electric Cars की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों द्वारा या तो अपनी मौजूदा कारों को अपडेट करके उनके इलेक्ट्रिक वर्जन बनाए जा रहे हैं या फिर नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया जा रहा है। जिसमें आज हमारे पास है Citroen eC3 जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया और इसका डिजाइन और फीचर्स इसके पेट्रोल वर्जन पर आधारित है।

इलेक्ट्रिक कार अगर आपको भी पसंद है और अपने लिए एक सही विकल्प की तलाश है, तो यहां जान लीजिए Citroen eC3 की कीमत से लेकर रेंज तक की कंप्लीट डिटेल के साथ उस फाइनेंस प्लान की जानकारी जिसके जरिए बहुत कम डाउन पेमेंट पर ये कार आपको मिल सकती है।

कीमत

यहां हम बात कर रहे हैं सिट्रोएन ई-सी3 के लाइव वेरिएंट के बारे में जो इस इलेक्ट्रिक कार का बेस मॉडल है। कंपनी ने इसे 11,50,000 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। यह कीमत ऑन रोड होने के बाद 12,07,418 रुपये तक हो जाती है।

फाइनेंस प्लान

Citroen eC3 को अगर कैश पेमेंट पर खरीदने के लिए आपके पास 12 लाख रुपये का बजट नहीं है, तो नीचे बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए महज 1 लाख रुपये देकर भी आप इस इलेक्ट्रिक कार को खरीद सकते हैं।

अगर आपके पास 1 लाख रुपये का बजट है, तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस रकम के आधार पर 11,07,418 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लागू होगी।

लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट Citroen eC3 के लिए जमा करनी होगी और उसके बाद अगले पांच साल (लोन चुकाने के लिए बैंक द्वारा निर्धारित अवधि) तक हर महीने, 23,421 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Citroen eC3 के इस फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो साथ-साथ जान लीजिए इसके इसके बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज की कंप्लीट डिटेल।

बैटरी पैक और चार्जिंग

Citroen eC3 में कंपनी ने 29.2 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ डुअल इलेक्ट्रिक मोटर का सेटअप लगाया गया है। कंपनी दावा करती है कि स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 10.3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

ड्राइविंग रेंज और स्पीड

कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 320 किलोमीटर की रेंज देती है। इस रेंज के साथ कंपनी 107 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड का भी दावा करती है।