Citroen India ने C3 हैचबैक का नया टॉप-स्पेक शाइन वेरिएंट पेश किया है। इसमें कुछ नए फीचर्स मिलते हैं और इसकी कीमत 7.60 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। नई 2023 Citroen C3 Shine का सीधा मुकाबला इस सेगमेंट की पॉपुलर हैचबैक कार Maruti Suzuki Swift और टाटा पंच के मिड और टॉप स्पेक से होता है। यहां जान जान लीजिए अपडेटेड C3 की टाटा पंच और मारुति स्विफ्ट के बीच की कंपेयर रिपोर्ट जिसमें आप जानेंगे इनके इंजन से लेकर कीमत तक पूरी डिटेल, जिसके बाद आप अपने लिए सही विकल्प चुन सकेंगे।
Citroen C3 vs Swift vs Punch: Engine and gearbox

Citroen C3 को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है जिसमें पहला इंजन 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और दूसरा इंजन 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट और टाटा पंच भी 1.2-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक एएमटी के साथ उपलब्ध हैं, लेकिन अलग-अलग पावर फिगर के साथ।
Citroen C3 vs Swift vs Punch: Features and safety
सुविधाओं के संदर्भ में, Citroen C3 में 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलता है जबकि Maruti Swift और Tata Punch में 7.0-इंच की यूनिट दी गई है। ये Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के अनुकूल हैं। ये सभी कारें अन्य बेसिक फीचर्स से भी लैस हैं। सामान्य सुरक्षा उपकरणों में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर और बहुत कुछ शामिल हैं।
Citroen C3 vs Swift vs Punch: Price in India

नई Citroen C3 की कीमत फिलहाल 6.16 लाख रुपये से 8.25 लाख रुपये के बीच है। मारुति सुजुकी की स्विफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.03 लाख रुपये तक है, जबकि टाटा पंच की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.47 लाख रुपये तक है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।