Citroen India ने टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस C3 के टॉप-स्पेक शाइन वेरिएंट की कीमतों की घोषणा की है। नई Citroen C3 Shine टर्बो को 8.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस टॉप-स्पेक ट्रिम में 13 नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है। जिसमें कमफर्ट और सेफ्टी के फीचर्स हैं। इस आर्टिकल में आप जानेंगे Citroen C3 टर्बो की वेरिएंट-वार कीमतों की कंप्लीट डिटेल के साथ इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी।

Citroen C3 टर्बो: वेरिएंट के हिसाब से कीमत

Citroen टर्बो पेट्रोल इंजन को कार के फील और शाइन ट्रिम्स के साथ पेश कर रही है जो चार वेरिएंट में एक्सटेंड होते हैं। Citroen C3 टर्बो की कीमत 8.28 लाख रुपये से शुरू होकर 8.92 लाख रुपये तक एक्स-शोरूम तक जाती हैं। Citroen C3 में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को दिया गया है जिसकी कीमत 6.16 लाख रुपये से लेकर 7.87 लाख रुपये तक जाती है। यह कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

Citroen C3 शाइन टर्बो: नया क्या है?

Citroen C3 टर्बो के नए रेंज-टॉपिंग शाइन वेरिएंट में 13 एक्स्ट्रा फीचर्स को दिया गया है। जिसमें इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम, रियर पार्किंग कैमरा, डे/नाइट आईआरवीएम, 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, फ्रंट फॉग लैंप्स, रियर स्किड प्लेट्स, रियर वाइपर, वॉशर और रियर डिफॉगर शामिल हैं। यह 35 कनेक्टिविटी सुविधाओं और ईएसपी, हिल-होल्ड, टीपीएमएस और इंजन ऑटो स्टार्ट/स्टॉप जैसे एक्स्ट्रा सेफ्टी टूल्स के साथ माई सिट्रोएन कनेक्ट ऐप से लैस होगा।

Citroen C3: इंजन और गियरबॉक्स

2023 Citroen C3 में 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर है जो 81 बीएचपी और 115 एनएम उत्पन्न करता है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 109 बीएचपी और 190 एनएम विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में क्रमशः 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड एमटी शामिल हैं। साथ ही कंपनी दावा करती है कि ये कार 19.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।