गिफ्ट में कार जब जिक्र होता है तो सूरत के प्रसिद्ध हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया का नाम लोगों की जुबान पर अपने आप ही आ जाता है लेकिन इन दिनों गिफ्ट में कार देने के चलते एक नाम फिर से चर्चा में है लेकिन वो नाम सावजी ढोलकिया का नहीं बल्कि चेन्नई में आईटी कंपनी के मालिक मुरली विवेकानन्दन का है जिन्होंने अपनी कंपनी के कर्मचारियों को गिफ्ट में 50 कार दी हैं, जिसके बाद ये खबर मार्केट में वायरल हो चुकी है।
क्या है मामला ?
दरअसल, चेन्नई का है जहां Ideas2IT टेक्नॉलजी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक आईटी कंपनी के मालिक मुरली विवेकानन्दन ने बीते फेस्टिवल सीजन में अपने 50 कर्मचारियों को गिफ्ट में 50 कारें दी हैं। एक यूट्यूब वीडियो में आईटी कंपनी के मालिक अपनी पत्नी के साथ कर्मचारियों को कार की चाभी सौंपते नजर आ रहे हैं।
यहीं नहीं थमा गिफ्ट का सिलसिला
गिफ्ट का सिलसिला यहीं नहीं थमा क्योंकि मुरली विवेकानन्दन ने अपने उन कर्मचारियों को इसके अलावा कंपनी ने अपने सबसे पुराने 38 कर्मचारियों को 33 प्रतिशत शेयर भी गिफ्ट में दिए हैं।
क्या रही वजह
Ideas2IT टेक्नोलॉजी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के मालिक मुरली विवेकानन्दन ने फेस्टिव सीजन के बाद अपने जिन कर्मचारियों को गिफ्ट दिया है, उसकी वजह इन कर्मचारियों का ईमानदारी के साथ कंपनी के तमाम उतार चढ़ावों में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहना है। कर्मचारियों की मेहनत और ईमानदारी को देखते हुए मुरली ने अपने कर्मचारियों का ख्याल रखते हुए उनको रिवार्ड के तौर पर नई कारों को गिफ्ट किया है।
कौन हैं मुरली विवेकानन्दन
मुरली विवेकानन्दन तमिलनाडु के रहने वाले हैं, उन्होंने साल 2009 में अपनी पत्नी के साथ इस Ideas2IT टेक्नॉलजी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शुरुआत की थी और 14 साल की कड़ी मेहनत और ईमानदार और मेहनती कर्मचारियों के चलते मुरली की ये कंपनी आज बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी है।
मुरली विवेकानन्दन ने क्या कहा ?
कर्मचारियों को 50 कार गिफ्ट में देने के बाद चर्चा में आए मुरली विवेकानन्दन ने कहा कि वर्तमान में कंपनी के 100 प्रतिशत शेयर मेरे और मेरी पत्नी के नाम पर हैं, जिसमें से 33 प्रतिशत शेयरों को हम अपने लॉन्ग टर्म एम्प्लाइज को अपने वेल्थ शेयरिंग प्रोग्राम के तहत गिफ्ट कर रहे हैं, जिसमें ये 50 कार भी शामिल हैं।
कर्मचारियों को गिफ्ट में मिली पॉपुलर कार
मुरली विवेकानंदन ने अपने इन 50 कर्मचारियों को जो कारें गिफ्ट में दी हैं, उसमें मारुति सुजुकी स्विफ्ट, ब्रेजा, अर्टिगा, इग्निस, बलेनो, फ्रॉन्क्स, और ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी का नाम शामिल है। मुरली की तरफ से अपने कर्मचारियों को गिफ्ट में कार दिए जाने का ये पहला मौका नहीं है क्योंकि मुरली अब तक 100 कार अपने कर्मचारियों को गिफ्ट कर चुके हैं।