भारत में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनियों के बाद अब टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने भी राइडर्स की सेफ्टी के लिए बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी ABS को देना शुरू कर दिया और कंपनियां सिंगल चैनल और डुअल चैनल एबीएस सेटअप बाइकों में दे रही हैं। जिसमें आज हम देश में सबसे कम कीमत के साथ मौजूद एबीएस सिस्टम वाली बाइक के बारे में बात कर रहे हैं।
यहां हम बात कर रहे हैं बजाज प्लेटिना 110 (Bajaj Platina 110) के बारे में जो देश की सबसे कम कीमत वाली एबीएस बाइक है। अगर आप भी इस बाइक को पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए इस एबीएस वाली प्लेटिना की कीमत से लेकर इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम तक की कंप्लीट डिटेल।
Bajaj Platina 110: Engine
बजाज प्लेटिना 110 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 115.45cc का इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित DTS-i इंजन है जो 8.6PS की अधिकतम पावर और 9.81Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Bajaj Platina 110: Mileage
बजाज ऑटो दावा करती है कि बजाज प्लेटिना 110 एक लीटर पेट्रोल पर 84 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Bajaj Platina 110: Brakes and Suspension
बजाज प्लेटिना 110 के फ्रंट व्हील में व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है।
Bajaj Platina 110: Features
फीचर्स की बात करें तो बजाज प्लेटिना 110 में लंबी सिंगल पीस सीट, चौड़े पिलियन फुटरेस, गैस चार्ज्ड स्प्रिंग रियर सस्पेंशन, ट्यूबलेस टायर, एलईडी डीआरएल, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, एबीएस स्टेटस, गियर पोजिशन इंडिकेटर, शिफ्ट प्रोम्प्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Bajaj Platina 110: Price
बजाज प्लेटिना 110 एबीएस की शुरुआती कीमत 72,224 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 86,824 रुपये हो जाती है।