Best Mileage Cars का दावा करने वाली कार बड़ी संख्या में मार्केट में मौजूद हैं जिसमें सबसे ज्यादा संख्या हैचबैक कारों की है। बेस्ट माइलेज कारों की मौजूदा रेंज में से एक है मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) जो अपनी माइलेज के अलावा कीमत, बूट स्पेस और केबिन स्पेस के लिए भी पसंद की जाती है।
मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 5.54 लाख रुपये से लेकर 7.42 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। अगर आपको ये कार पसंद है मगर इसे खरीदने का बजट नहीं तो यहां जान लीजिए उन वैगनआर के सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले सस्ते ऑफर्स की डिटेल।
मारुति सुजुकी वैगनआर के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले इन ऑफर्स को अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से लिया गया है, जिसमें आप जानेंगे आज की बेस्ट तीन डील्स की डिटेल।
सर्टिफाइड मारुति सुजुकी वैगनआर
सर्टिफाइड मारुति सुजुकी वैगनआर पर मिलने वाली पहली सस्ती डील MARUTI SUZUKI TRUE VALUE वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। यहां मारुति वैगनआर का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। इस कार की ओनरशिप फर्स्ट है और ये अब तक 90 हजार किलोमीटर चल चुकी है।
कंपनी की तरफ से इस कार के लिए 1,99,000 रुपये कीमत रखी गई है जिसके साथ कंपनी फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर रही है। इसके अलावा इस कार को खरीदने पर छह महीने की वारंटी, 3 फ्री सर्विस को भी दिया जा रहा है।
Certified Maruti WagonR
सेकंड हैंड मारुति सुजुकी वैगनआर पर मिलने वाला दूसरा सस्ता ऑफर DROOM वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यहां मारुति वैगनआर का 2016 मॉडल रखा गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। इस कार के लिए सेलर की तरफ से 2.5 लाख रुपये कीमत रखी गई है और इस कार को खरीदने पर आसान डाउन पेमेंट वाला फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।
Used Maruti Suzuki WagonR
यूज्ड मारुति सुजुकी वैगनआर पर मिलने वाली आज की लास्ट डील OLX पर अपलोड की गई है। यहां मारुति वैगनआर का 2017 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। मारुति वैगनआर के इस मॉडल के लिए सेलर ने 3.5 लाख रुपये कीमत रखी गई है मगर इसे खरीदने पर कोई फाइनेंस प्लान सेलर की तरफ से नहीं दिया जाएगा।
Jansatta Expert Advice
मारुति सुजुकी वैगनआर पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं। मगर किसी भी कार को ऑनलाइन खरीदने से पहले आप लोकेशन पर जाकर इसकी असली कंडीशन और पेपर की जांच जरूर कर लें ताकि डील होने के बाद आपको किसी तरह का नुकसान न उठाना पड़े।