सेडान सेगमेंट लिमिटेड रेंज वाला सेगमेंट है, जिसमें मारुति सुजुकी से लेकर होंडा तक की कार मौजूद है, जिसमें हम बात कर रहे हैं मारुति की बेस्ट सेलिंग सेडान मारुति सुजुकी डिजायर के बारे में, जिसे कंपनी ने हाल ही में नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है। इस सेडान को कीमत से लेकर माइलेज तक के लिए पसंद किया जाता है।
मारुति डिजायर बेस मॉडल की कीमत
मारुति डिजायर एलएक्सआई (बेस मॉडल) की शुरूआती कीमत 6.79 रुपये (एक्स शोरूम) है, जो ऑन रोड होने पर 7,65,338 रुपये हो जाती है। अगर आप मारुति डिजायर को पसंद करते हैं और इसे खरीदना चाहते हैं, मगर बजट कम होने की वजह से खरीद नहीं पा रहे हैं, तो यहां जान लीजिए उस आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल, जिसके जरिए आप बहुत आसान तरीके से इस सेडान को घर ले जा सकते हैं।
Maruti Dzire: फाइनेंस प्लान
ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर की कैलकुलेशन के अनुसार, अगर आपके पास 1 लाख रुपये हैं, तो इस रकम के आधार पर बैंक की तरफ से 6,65,338 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है, जिस पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
Maruti Dzire: डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान
मारुति डिजायर बेस मॉडल पर लोन अप्रूव होने के बाद, 1 लाख रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद अगले पांच साल (बैंक द्वारा लोन भुगतान के लिए दी गई अवधि) तक हर महीने 14,071 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
आवश्यक सूचना
मारुति डिजायर एलएक्सआई को इस ऑनलाइन लोन प्लान के जरिए खरीदने के लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर का ठीक होना जरूरी है। अगर बैंक को बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट मिलती है,तो बैंक लोन अमाउंट और ब्याज दरों में परिवर्तन कर सकता है।