Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, जिसके पास हैचबैक से लेकर एसयूवी तक कारों की लंबी रेंज मौजूद है। इन कारों में आज हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी बलेनो के बारे में जो हैचबैक सेगमेंट की एक प्रीमियम कार है। मारुति बलेनो को इसके डिजाइन, फीचर्स, माइलेज और इंजन और कीमत के चलते मध्यवर्ग के बीच काफी पसंद किया जाता है।
Maruti Baleno Sigma की कीमत क्या है ?
मारुति बलेनो सिग्मा इस कार का बेस मॉडल है, जिसकी शुरुआती कीमत 6,70,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 7,54,312 रुपये हो जाती है।
Maruti Baleno Sigma का स्मार्ट फाइनेंस प्लान
मारुति बलेनो सिग्मा बेस मॉडल को अगर आप पसंद करते हैं लेकिन खरीदने का बजट नहीं है, तो इस स्मार्ट फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस प्रीमियम हैचबैक को महज 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देकर भी घर ले जा सकते हैं।
ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आपके पास 1 लाख रुपये का बजट है, तो बैंक की तरफ से मारुति बलेनो बेस मॉडल पर 6,54,312 रुपये का लोन अमाउंट जारी किया जा सकता है, जिस पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर लागू होगी।
Maruti Baleno Sigma का डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान
मारुति बलेनो सिग्मा बेस मॉडल के लिए लोन अमाउंट जारी होने के बाद, आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले पांच साल (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित अवधि) के दौरान हर महीने 13,838 रुपये की ईएमआई जमा करनी होगी।
आवश्यक सूचना-
अगर आप मारुति बलेनो बेस मॉडल को इस ऑनलाइन लोन प्लान के जरिए खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर का ठीक होना जरूरी है, अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में किसी तरह की नेगेटिव रिपोर्ट आती है, तो बैंक की तरफ से डाउन पेमेंट, ब्याज दर और लोन अमाउंट में बदलाव किया जा सकता है।