Best Car Finance Plan: भारत में कम बजट में ज्यादा माइलेज देने वाली कारों को मध्यवर्ग के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, जिसके चलते मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई मोटर्स तक ने अपनी सस्ती हैचबैक कारों को मार्केट में उतार रहा रखा है। सस्ती कारों की मौजूदा रेंज में से एक है मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 जिसे कम कीमत के अलावा माइलेज के चलते सबसे ज्यादा खरीदा जाता है।

Maruti Alto K10: कीमत कितनी है ?

मारुति सुजुकी ऑल्टो एक्स शोरूम और ऑन रोड कीमत के बारे में बात करें, तो ऑल्टो के10 स्टैंडर्ड मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है, जो ऑन रोड होने के बाद 4,43,171 रुपये हो जाती है।

अगर आप मारुति ऑल्टो के10 को पसंद करते हैं और खरीदना भी चाहते हैं, मगर 4 लाख रुपये का बजट नहीं है, तो यहां जान लीजिए उस आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल, जिसमें बहुत कम डाउन पेमेंट देकर आप आसान मंथली ईएमआई पर इसे घर ले जा सकते हैं।

Maruti Alto K10: क्या है फाइनेंस प्लान ?

ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 50 हजार रुपये का बजट है, तो इस रकम के आधार पर बैंक की तरफ से 3,93,171 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है।

Maruti Alto K10: इतनी बनेगी मंथली ईएमआई

लोन अमाउंट जारी होने के बाद आपको 50 हजार रुपये ऑल्टो के10 की डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे और उसके बाद अगले पांच साल (बैंक द्वारा निर्धारित लोन चुकाने की अवधि) तक हर महीने 9,934 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Maruti Alto K10: कैसा है इंजन और माइलेज ?

इंजन और माइलेज: मारुति ऑल्टो के10 में तीन सिलेंडर वाला 998cc का इंजन दिया गया है, जो 65.71 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि मैनुअल ट्रांसमिशन पर इसकी माइलेज 25.39 किलोमीटर प्रति लीटर है, जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

आवश्यक सूचना

अगर आप मारुति ऑल्टो के10 को अगर आप भी फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदना चाहते, तो इसके लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर ठीक होना चाहिए। अगर इन दोनों में किसी तरह की नेगेटिव रिपोर्ट निकलती है, तो बैंक अपने हिसाब से डाउन पेमेंट और ब्याज दरों में परिवर्तन कर सकता है।