LookBack2023: ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए साल 2023 काफी पॉजिटिव ग्रोथ वाला साबित हुआ है जिसमें कार निर्माताओं ने न सिर्फ कारों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है बल्कि कई नई कारों को लॉन्च भी किया है जिन्हें ग्राहकों ने हाथों हाथ भी लिया है।
2023 में लॉन्च हुई टॉप 10 कार
अगर आप भी न्यू ईयर 2024 में एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए 2023 में लॉन्च हुई उन 10 कारों की डिटेल, जिसमें से आप अपने लिए एक बेहतर विकल्प को चुन सकते हैं।
Tata Nexon Facelift

टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कॉन्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन का नया फेसलिफ्ट वर्जन 2023 में लॉन्च किया है जिसे नए और फ्रेश लुक के साथ डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक अपडेट किया गया है। इस बड़े अपडेट की बदौलत, नेक्सॉन भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी के रूप में अपनी लीडरशिप बनाए हुए है।
Maruti Suzuki Fronx

मारुति सुजुकी ने फ्रोंक्स को सबसे पहले 2023 ऑटो एक्सपो में डिस्प्ले किया था जिसके कई महीने बाद इसे लॉन्च किया गया है। लॉन्च होने के साथ ही फ्रोंक्स मारुति की सबसे सफल कारों की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है, जिसका अंदाजा लॉन्च के महज 7 महीनों के दौरान 75,000 यूनिट्स की बिक्री हुई को देखकर लगाया जा सकता है।
Maruti Suzuki Jimny

मारुति जिम्नी का इंतजार भारत में कई वर्षों से किया जा रहा था जिसे खत्म करते हुए कंपनी ने 2023 में इस शक्तिशाली ऑफ रोड एसयूवी का 5 डोर वेरिएंट लॉन्च कर दिया। भारत में इस एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा थार के साथ सीधे तौर पर होता है। हाल ही में कंपनी ने इसकी कीमतों में 2 लाख रुपये तक की कटौती भी की है।
Hyundai Ioniq 5

हुंडई ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हुए Hyundai Ioniq 5 को 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया है जो अपनी कंपनी की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है। इस ईवी में शानदार रेट्रो इंस्पायर्ड डिज़ाइन और पावरफुल परफोर्मेंस का शानदार कॉम्बो मिलता है।
New Hyundai Verna

हुंडई मोटर्स की सबसे सफल कारों में से एक है हुंडई वरना जिसे डिजाइन से लेकर फीचर्स और इंटीरियर से लेकर इंजन तक बड़े अपडेट के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। हुंडई वरना -स्टार सुरक्षा रेटिंग (ग्लोबल एनसीएपी द्वारा) हासिल करने वाली पहली भारत-निर्मित हुंडई कार है।
Hyundai Exter

हुंडई ने भारत के माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में खाली स्पेस को देखते हुए अपनी Hyundai Exter को लॉन्च किया है जो कि इस दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता की सबसे छोटी पेशकश है। हुंडई एक्सटर का सीधा मुकाबला टाटा पंच के साथ होता है।
Citroen C3 Aircross

फ्रांसीसी कार निर्माता सिट्रोएन ने 2023 में अपनी Citroen C3 Aircross को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जो अवांट-गार्डे डिज़ाइन से इंस्पायर्ड है। भारतीय बाजार में इस एसयूवी का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू के साथ होता है।
Honda Elevate

भारतीय मार्केट में अपने खत्म होते प्रभाव को देखते हुए जापानी वाहन निर्माता ने भारत में अपनी होंडा एलिवेट को 2023 में लॉन्च किया है जो कि एक मिड साइज एसयूवी है। कंपनी ने जिस उद्देश्य के साथ इसे मार्केट में उतारा था उसे हासिल करने में कंपनी सफल भी रही है। होंडा ने लॉन्च के 100 दिनों के भीतर इस एसयूवी की 20 हजार यूनिट को बेचा है, जो इसे मिल रही सफलता का एक बड़ा उदाहरण है। भारत में होंडा एलिवेट का सीधा मुकाबला, मारुति ग्रैंड विटारा और हुंडई क्रेटा के साथ होता है।
Toyota Innova Hycross
टोयाटा इनावो एक प्रीमिमय एमपीवी है जो अपने सेगमेंट की लीडर है और टोयोटा ने इस लीडरशिप को कायम रखने के लिए इनोवा हाइक्रॉस को 2023 में लॉन्च किया है। इसमें एक मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन और टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म के साथ पेश किया गया है जो अपने पूर्ववर्ती मॉडल से कहीं ज्यादा बेहतर और एडवांस नजर आती है।
MG Comet EV

एमजी मोटर्स ने भारत में इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में किफायती और कम कीमत वाली कारों की मांग को देखते हुए 2023 में एमजी कॉमेट ईवी को लॉन्च किया है जो मौजूदा वूलिंग एयर ईवी पर आधारित है और अपने बॉक्सी डिजाइन के चलते तमाम कारों की भीड़ में अलग पहचान के साथ खड़ी है।