बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा लग्जरी और महंगी कार खरीदने के ट्रेंड के बीच दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी नई कार से सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है, जिसकी तारीफ हर किसी के द्वारा की जा रही है। दरअसल एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार खरीदी है जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की पहली इलेक्ट्रिक कार

सुनील शेट्टी ने अपनी जिस पहली इलेक्ट्रिक कार की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है उसका नाम एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) है, जो एक माइक्रो इलेक्ट्रिक कार है। सुनील शेट्टी ने इस कार की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा “मेरी पहली ईवी एमजी कॉमेट, इसे प्यार करो”

Suniel Shetty First Electric Car

MG Comet EV: कीमत क्या है ?

एमजी कॉमेट ईवी की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 10.63 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक कार को तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है, इसमें पहला वेरिएंट Pace,  दूसरा Play और तीसरा वेरिएंट Plush है।

MG Comet EV: बैटरी पैक और मोटर

एमजी कॉमेट ईवी को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 17.3 kW क्षमता वाला बैटरी पैक लगाया है, जिसके साथ रियल व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस बैटरी के साथ 3.3 KW का चार्जर दिया गया है जो 7 घंटे में इस बैटरी पैक को फुल चार्ज कर देता है।

MG Comet EV: ड्राइविंग रेंज और स्पीड

एमजी मोटर दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद 230 किलोमीटर की रेंज देती है। इस ईवी की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है।

MG Comet EV: फीचर्स

एमजी कॉमेट ईवी में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी है जिसमें डुअल 10.25 इंच का इंटीग्रेटेड डिजिटल स्क्रीन सेटअप विद वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी  एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स और कीलेस एंट्री शामिल हैं।

MG Comet EV: सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कार निर्माता ने एमजी कॉमेट ईवी में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के ईबीडी, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया है।

MG Comet EV: राइवल्स

भारत के ईवी सेगमेंट में एमजी कॉमेट के मुकाबले में कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल सीधे तौर पर नहीं है। मगर ये अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो और सिट्रोएन ईसी3 को टक्कर देती है।