BMW India  ने सेकंड जनरेशन बीएमडब्ल्यू एम2 (BMW M2) की कीमतों को जारी कर दिया है। कंपनी ने भारत के घरेलू मार्केट में इस लग्जरी कार के लेटेस्ट एडिशन को 98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इस दो दरवाजों वाली हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार की बुकिंग विंडो को ओपन कर दिया है और इसकी डिलीवरी प्रोसेस को भी जल्द ही शुरू किए जाने की उम्मीद है। यहां जान लीजिए बीएमडब्ल्यू एम2 की वेरिएंट वार कीमतों के साथ इसके इंजन, डिजाइन और फीचर्स की डिटेल।

BMW M2: वैरिएंट के हिसाब से कीमतें (एक्स शोरूम)

BMW M2 variant Price (ex-showroom)
Petrol AT Rs 98 lakh
Petrol MT Rs 99 lakh
BMW M2 variant Price

All New BMW M2 की कीमत पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 98 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती हैं। हालांकि, कोई अतिरिक्त 1 लाख रुपये का भुगतान करके वैकल्पिक मैनुअल ट्रांसमिशन संस्करण भी चुना जा सकता है जो आपको लगभग 99 लाख रुपये की (एक्स शोरूम) कीमत पर मिल जाएगा। BMW M2 को भारत में CBU (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) के रूप में इम्पोर्ट किया जाता है।

BMW M2: इंजन और गियरबॉक्स

सेकंड जनरेशन बीएमडब्ल्यू एम2 (जी87) को पावर देने के लिए इसमें 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बो चार्ज्ड, छह-सिलेंडर इन-लाइन पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 453 बीएचपी की पावर और 550 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि M2 4.1 सेकंड (AT) और 4.3 सेकंड (MT) में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है और इस स्पोर्ट्स कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे (सीमित) है।

BMW M2: डिजाइन और फीचर्स

नई बीएमडब्ल्यू एम2 दो दरवाजों वाली और चार सीटों वाली हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार है जिसमें स्पोर्टी डिज़ाइन लैंग्वेज है। यह एल्पाइन व्हाइट, एम ज़ैंडवूर्ट ब्लू, ब्रुकलिन ग्रे, ब्लैक सफायर और टोरंटो रेड रंगों में उपलब्ध है। अंदर की तरफ, इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नवीनतम बीएमडब्ल्यू आईड्राइव ओएस8 के साथ 14.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले आदि मिलता है।