बीएमडब्ल्यू ने 2 सीरीज एम परफॉर्मेंस एडिशन के बाद भारत में एक और लिमिटेड एडिशन मॉडल 6 सीरीज 630i ग्रैन टूरिज्मो एम स्पोर्ट सिग्नेचर (BMW 6 Series GT M Sport Signature)को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस लिमिटेड एडिशन को 75.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ पेश किया है। कंपनी इस इस लग्जरी कार को स्थानीय स्तर पर चेन्नई में कंपनी की सुविधा में असेंबल करेगी। इस लिमिटेड एडिशन की बुकिंग बीएमडब्ल्यू की आधिकारिक वेबसाइट (भारत) पर शुरू हो चुकी है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल 6 सीरीज के रेगुलर एम स्पोर्ट वेरिएंट से 3 लाख रुपये ज्यादा महंगा है।
BMW 6 Series GT M Sport Signature: एक्सटीरियर स्टाइल
नए लिमिटेड एडिशन 630i एम स्पोर्ट सिग्नेचर का बाहरी डिजाइन स्टैंडर्ड 6 सीरीज के एम स्पोर्ट वेरिएंट के समान है। एकमात्र ध्यान देने योग्य अंतर ग्रिल के चारों ओर जोड़े गए क्रोम की एक्स्ट्रा डोज है। अन्य मुख्य विशेषताएं जैसे कि स्वूपिंग बॉडी स्टाइल, कूप जैसी छत, सिग्नेचर बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल और लेजर एलईडी हैडलाइट्स को 6 सीरीज एम स्पोर्ट वेरिएंट से आगे बढ़ाया गया है।
BMW 6 Series GT M Sport Signature: इंटीरियर, फीचर्स
केबिन के अंदर, 630i एम स्पोर्ट सिग्नेचर ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए आरामदायक सीटों से लैस किया गया है, जिसे स्पेशल स्टिचिंग और काले रंग में कंट्रास्ट पाइपिंग के साथ चमड़े के ‘डकोटा’ में लिपटे हुए हैं। अन्य सीटों को काले कंट्रास्ट पाइपिंग और सिलाई के साथ ब्राउन कलर लेदर के साथ रैप किया गया है। एक और एक्स्ट्रा फीचर सॉफ्ट डोर क्लोजिंग फंक्शन के रूप में मिलता है।
इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स में 12.3 इंच का फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट यूनिट, रियर सीट के पैसेंजर्स के लिए दो 10.25 इंच के टचस्क्रीन मॉनिटर (सभी बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 के साथ एम्बेडेड), वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले शामिल हैं। इसके अलावा एक 16-स्पीकर हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, बीएमडब्ल्यू का जेस्चर कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।
BMW 6 Series GT M Sport Signature: सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी पैकेज में छह एयरबैग, अटैंटिवनेस असिस्टेंस, ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग आदि जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
BMW 6 Series GT M Sport Signature: पावरट्रेन
पावरफुल बीएमडब्ल्यू 630 आई एम स्पोर्ट सिग्नेचर एक 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 254 बीएचपी की अधिकतम पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इस वेरिएंट के साथ कंपनी ने डीजल पावरट्रेन का कोई विकल्प नहीं दिया है।