टू-व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में अलग अलग बजट, इंजन, डिजाइन और फीचर्स वाली बाइकों की बहुत बड़ी रेंज मौजूद है जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड कम खर्च में ज्यादा माइलेज का दावा करने वाली कम्यूटर बाइकों की होती है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइक TVS Star City Plus और Hero Passion XTEC के बारे में जिन्हें कम कीमत के अलावा डिजाइन और माइलेज के चलते पसंद किया जाता है।

इस बाइक कंपेयर में आप जान लीजिए TVS Star City Plus Vs Hero Passion XTEC की कीमत, इंजन और माइलेज की डिटेल, जिसे पढ़ने के बाद आपको एक सही कम्यूटर बाइक खरीदने में काफी मदद मिल सकती है।

TVS Star City Plus और Hero Passion XTEC: कीमत में कौन है किफायती ?

टीवीएस स्टार सिटी प्लस की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 77,770 रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट में 80,920 रुपये हो जाती है। दूसरी तरफ, हीरो पैशन एक्सटेक की कीमत 81,038 रुपये से शुरू होकर 85,438 रुपये तक जाती है। कीमत के मामले में टीवीएस स्टार सिटी प्लस अपनी राइवल हीरो पैशन से करीब 4 हजार रुपये सस्ती है।

TVS Star City Plus और Hero Passion XTEC: इंजन किसका दमदार ?

टीवीएस स्टार सिटी प्लस को पावर देने के लिए इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 109.7cc का इंजन लगाया गया है, जो 8.19 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। दूसरी तरफ हीरो पैशन एक्सटेक में 113.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जिससे 9.15 पीएस की पावर और 7.79 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

इंजन के मामले में हीरो पैशन एक्सटेक डिस्प्लेसमेंट और पावर के मामले में स्टार सिटी से बेहतर है लेकिन पीक टॉर्क के मामले में स्टार सिटी का इंजन हीरो पैशन से थोड़ा बेहतर नजर आता है।

TVS Star City Plus और Hero Passion XTEC: माइलेज में कौन है आगे ?

टीवीएस स्टार सिटी की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 83.09 का माइलेज देती है तो दूसरी तरफ, हीरो पैशन एक्सटेक की माइलेज 56.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। यहां माइलेज के मामले में टीवीएस स्टार सिटी एक लीटर पेट्रोल पर अपनी राइवल हीरो पैशन एक्सटेक से करीब 27 किलोमीटर ज्यादा चलती है, जो एक बहुत बड़ा फर्क है।

Jansatta Expert Advice

कीमत और माइलेज सबसे जरूरी फीचर होते हैं जिन्हें सबसे ज्यादा ध्यान में रखते हुए ग्राहक किसी भी बाइक को खरीदने का फैसला करता है। TVS Star City Plus और Hero Passion XTEC के इस कंपेयर में हमने देखा की कीमत और माइलेज के मामले में टीवीएस स्टार सिटी प्लस अपनी राइवल से ज्यादा सस्ती और बहुत ज्यादा माइलेज वाली बाइक है। जो आपके लिए एक सस्ता और बढ़िया ऑप्शन हो सकती है।