कॉमेडी वीडियो से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एल्विश यादव Bigg Boss OTT season 2 के विजेता बनकर यूट्यूब के बेताज बादशाह बन चुके हैं। जिन्होंने वाइल्ड कार्ड से एंट्री कर बिग बॉस के घर में न सिर्फ अपने सधे हुए गेम से सबको इंप्रेस किया बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपने तकिया कलाम सिस्टम (systumm) सिस्टम से भूचाल मचाए रखा और लगातार ट्रेंड में बने रहे। हरियाणा के गुरुग्राम में जन्मे एल्विश यादव बेहद साधारण जीवन जीते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सिंपल लिविंग में यकीन करने वाले एल्विश यादव लग्जरी कारों के शौकीन हैं।
अगर आप भी Bigg Boss OTT season 2 winner Elvish yadav को पसंद करते हैं या उनके फैन हैं तो यहां जान लीजिए उनके कार कलेक्शन की डिटेल जिसमें पोर्श से लेकर महिंद्रा तक की एसयूवी शामिल है।
Porsche 718 Boxster
एल्विश यादव के कार कलेक्शन में सबसे लग्जरी और महंगी कार पोर्शे 718 बॉक्सटर है जिसे हाल ही में खरीदा गया है। इस सुपर स्पोर्ट्स कार में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है 300 एचपी की पावर और 380 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्पोर्ट्स कार की टॉप स्पीड 275 किलोमीटर प्रति घंटा है और कंपनी दावा करती है कि यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 5.1 सेकंड में पकड़ लेती है। पोर्श की इस लग्जरी कार की शुरुआती कीमत 1.41 करोड़ रुपये है।
Toyota Fortuner Legender
एल्विश यादव कार कलेक्शन में दूसरी लग्जरी कार टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर एसयूवी है जो भारत में ज्यादातर सेलिब्रिटी के पास मिलती है। इस एसयूवी में 2.8-लीटर डीजल मिलता है जो 177 एचपी की पावर 450 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 175 किलोमीटर प्रति घंटा है और 11.2 सेकंड में यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है। टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर की शुरुआती कीमत करीब 42 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
Mahindra Thar
महिंद्रा थार एल्विश यादव के कार कलेक्शन की तीसरी एसयूवी है जिसे हाल ही में खरीदा गया है। एल्विश यादव ने इस एसयूवी का एक वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड किया है जिसमें ये अपने दोस्तों को टूर कराते नजर आ रहे हैं। एल्विश यादव के पास महिंद्रा थार 4×4 का टॉप मॉडल है जिसकी कीमत 22 लाख रुपये है।
Hyundai Verna
हुंडई वरना एल्विश यादव के कार कलेक्शन की चौथी कार है जो कि एक सेडान है। इस सेडान को एल्विश यादव ने यूट्यूब पर फेमस होने के शुरुआती दिनों में खरीदा था। हुंडई वरना में 1.5 लीटर का डीजल इंजन है जो 115 एचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस सेडान की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है और कंपनी के अनुसार यह 12.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है। हुंडई वरना का जो मॉडल एल्विश यादव के पास है उसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है।