Bharat Taxi App 2026 Launch Timeline: भारत में कैब और राइड-हेलिंग सेक्टर में बड़ा बदलाव आने वाला है क्योंकि भारत की पहली सरकार समर्थित कोऑपरेटिव राइड-हेलिंग ऐप ‘Bharat Taxi’ का आधिकारिक लॉन्च 1 जनवरी 2026 से दिल्ली-NCR में होने जा रहा है। इसके बाद इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लागू किया जाएगा। यह ऐप Ola, Uber और Rapido जैसी प्राइवेट कंपनियों को सीधी चुनौती देगी, क्योंकि इसमें जीरो कमीशन, नो सर्ज प्राइसिंग और ड्राइवर-ओन्ड मॉडल जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

क्या है Bharat Taxi App?

Bharat Taxi एक कोऑपरेटिव-आधारित मोबिलिटी प्लेटफॉर्म है, जिसमें ड्राइवर किसी निजी कंपनी के पार्टनर नहीं बल्कि कोऑपरेटिव के मालिक सदस्य होंगे। यह ऐप Sahkar Taxi Cooperative Limited द्वारा संचालित की जाएगी और इसे केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय तथा National e-Governance Division (NeGD) का समर्थन प्राप्त है। इसका मकसद ड्राइवरों का शोषण खत्म करना और यात्रियों को सस्ती व पारदर्शी राइड उपलब्ध कराना है।

Bharat Taxi Launch Date और Pilot Phase

ऑफिशियल लॉन्च: 1 जनवरी 2026

शुरुआत: दिल्ली-NCR

पायलट प्रोजेक्ट: दिसंबर 2025 (दिल्ली और गुजरात)

650+ वाहन (कैब, ऑटो और बाइक टैक्सी)

पायलट फेज के सफल परिणामों के बाद सरकार ने इसे नेशनल लेवल पर विस्तार देने का फैसला किया है।

Bharat Taxi App के प्रमुख फीचर्स

जीरो कमीशन मॉडल (Ola-Uber की तरह 20–30% कटौती नहीं)

नो सर्ज प्राइसिंग – पीक आवर्स में भी फिक्स किराया

कैब, ऑटो और बाइक टैक्सी सपोर्ट

मल्टीलैंग्वेज इंटरफेस (हिंदी, अंग्रेज़ी और क्षेत्रीय भाषाएं)

Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध

कम किराया और पूरी पारदर्शिता

Bharat Taxi से ड्राइवरों को क्या मिलेगा फायदा?

भारत टैक्सी का सबसे बड़ा फायदा ड्राइवर-ओन्ड कोऑपरेटिव मॉडल है:

ड्राइवर रख सकेंगे 80% से 100% तक कमाई

प्रति राइड कोई कटौती नहीं

केवल नाममात्र की डेली / वीकली / मंथली मेंबरशिप फीस

मंथली अर्निंग सेटलमेंट

किसी एल्गोरिदम-आधारित पेनल्टी या अकाउंट सस्पेंशन का डर नहीं

इससे ड्राइवरों की आमदनी स्थिर और सुरक्षित होगी।

Bharat Taxi में यात्रियों के लिए सेफ्टी फीचर्स

GPS आधारित लाइव ट्रैकिंग

इमरजेंसी SOS बटन

रिफाइड ड्राइवर प्रोफाइल

लाइव ट्रिप फैमिली के साथ शेयर करने का ऑप्शन

दिल्ली जैसे शहरों में Delhi Police सिस्टम से इंटीग्रेशन की योजना

Bharat Taxi से राइड कैसे बुक करें?

Google Play Store या Apple App Store से Bharat Taxi App डाउनलोड करें

मोबाइल नंबर या ई-मेल से रजिस्ट्रेशन करें

Pickup और Drop लोकेशन दर्ज करें

कैब / ऑटो / बाइक टैक्सी चुनें

नजदीकी ड्राइवर सिलेक्ट कर राइड कन्फर्म करें

ऐप में लाइव ट्रैकिंग के साथ यात्रा पूरी करें

यात्रियों और ड्राइवरों के लिए 24×7 कस्टमर सपोर्ट भी उपलब्ध रहेगा।

Bharat Taxi में यात्रियों के लिए पेमेंट मोड क्या होगा ?

भारत टैक्सी में UPI, कार्ड और कैश पेमेंट तीनों विकल्प मिलेंगे

भविष्य में महिला ड्राइवरों के लिए स्पेशल इंसेंटिव स्कीम लाने की तैयारी

ग्रामीण और टियर-2/3 शहरों में यह ऐप रोजगार बढ़ाने में मदद करेगी

सरकार का लक्ष्य है कि 2 साल में 1 लाख+ ड्राइवर इस प्लेटफॉर्म से जुड़ें

Jansatta Automobile Expert Conclusion

Bharat Taxi App भारत के राइड-हेलिंग सेक्टर में एक बड़ा बदलाव ला सकती है। जहां एक ओर यात्रियों को सस्ती, सुरक्षित और पारदर्शी सेवा मिलेगी, वहीं दूसरी ओर ड्राइवरों को उनकी मेहनत की पूरी कमाई। अगर यह मॉडल सफल होता है, तो आने वाले समय में Ola-Uber जैसी कंपनियों की मोनोपॉली टूट सकती है।