Auto Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आज (शुक्रवार, 17 जनवरी) पीएम मोदी ने भारत मंडपम में आधिकारिक उद्घाटन किया। दिल्ली के तीन प्रमुख स्थानों- प्रगति मैदान, द्वारका और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट-में आयोजित हो रहे इस मेगा इवेंट में देश-विदेश की कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। यह मंच न केवल टेक्नोलॉजी इनोवेटिव का प्रदर्शन करेगा, बल्कि भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के भविष्य को भी नया रूप देगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “भारत के मोटर वाहन उद्योग में पिछले साल 12 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि देखी गई, निर्यात भी बढ़ा है।”
उद्घाटन समारोह में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि अगले वर्ष तक यह विश्व का सर्व प्रथम सर्वश्रेष्ठ और पूरे सेक्टर के लिए दुनिया में वन स्टॉप डेस्टिनेशन बनकर उभरेगा…भारत मोबिलिटी 2025 इंडिया स्टोरी को दुनिया के सामने पेश करता है, जो इन्वेस्टमेंट्स और हमारे निर्यात को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा…।”
इस समारोह का पहला दिन मीडिया के लिए विशेष रूप से समर्पित है, जबकि दूसरा दिन डीलर्स के लिए आरक्षित होगा। इसके बाद, 19 से 22 जनवरी तक यह एक्सपो आम जनता के लिए सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। दिलचस्प बात यह है कि इस एक्सपो में एंट्री पूरी तरह मुफ्त है, लेकिन मोटर शो का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए http://www.bharat-mobility.com पर विजिट करना होगा।
दिग्गज कंपनियों कर रही हैं भागीदारी
टू-व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया जैसी कंपनियां अग्रणी भूमिका निभाएंगी। वहीं, यात्री वाहनों (Passenger Vehicles) के क्षेत्र में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, एमजी मोटर इंडिया और स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया जैसे ब्रांड्स अपने नए और अपग्रेडेड मॉडल्स पेश करेंगे।
लग्जरी कार सेगमेंट में मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू इंडिया और पोर्श इंडिया जैसे दिग्गज ब्रांड्स अपने शानदार और प्रीमियम वाहनों को प्रदर्शित करेंगे। वहीं, कमर्शियल वाहन सेगमेंट में टाटा मोटर्स और वीई कमर्शियल व्हीकल्स भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
इलेक्ट्रिक वाहनों का खास जोर
इस साल का एक्सपो इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) पर खास जोर देता है। सरकार ने 2030 तक यात्री वाहनों के 30% विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस दिशा में एक्सपो को अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों को अपनी नई तकनीकों और मॉडलों को प्रदर्शित करने का मौका देगा। टाटा मोटर्स, महिंद्रा इलेक्ट्रिक और अन्य प्रमुख कंपनियां अपने उन्नत इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेंगी।
यह भी पढ़ें… 2025 Hero Destini 125: हीरो ने लॉन्च किया 2025 हीरो डेस्टिनी 125, कीमत से लेकर फीचर्स तक, जानें क्या हैं बड़े अपडेट
इसके अलावा, नए बाजार में प्रवेश करने वाली कंपनियां जैसे BYD इंडिया और VinFast Auto भी अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के साथ चर्चा का विषय बनने की तैयारी में हैं। यह कदम महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अभी भी अधिकतर मॉडल उन कारों पर आधारित हैं जिन्हें पारंपरिक आंतरिक दहन इंजन (ICE) से इलेक्ट्रिक में बदला गया है। हालांकि, बड़े बैटरी पैक और लंबी रेंज वाले नए ग्राउंड-अप इलेक्ट्रिक वाहन इस क्षेत्र में क्रांति लाने की क्षमता रखते हैं।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 को देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए गेमचेंजर माना जा रहा है। यह एक्सपो न केवल उद्योग जगत को वैश्विक मंच पर मजबूती से स्थापित करेगा, बल्कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में देश के प्रयासों को भी नई रफ्तार देगा। अगर आप ऑटोमोबाइल के शौकीन हैं, तो इस एक्सपो को देखने का मौका बिल्कुल न चूकें!